इन गाड़ियों के ठहराव में बदलाव
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार से विभिन्न गाड़ियों के ठहराव में बदलाव किया गया है। इनमें गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी, गाडी संख्या 12413, अजमेर- जम्मूतवी रेलसेवा गुरुवार को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दिल्ली स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-दिल्ली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।