scriptRailway News: किसान आंदोलन के चलते दस रेल सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित | Railway News: Farmers' Agitation, Firozpur Division, Rail Services | Patrika News
जयपुर

Railway News: किसान आंदोलन के चलते दस रेल सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित

Railway News: जयपुर. पंजाब—हनुमानगढ़ में किसान आंदोलन के कारण गुरुवार से विभिन्न जगहों के लिए रेल सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित रहेगी, ऐसे में नए साल में सैर सपाटे के लिए जाने वाले लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ सकता है।

जयपुरDec 23, 2021 / 11:37 am

Anil Chauchan

RAILWAY----अब रेलवे खुद करेगा फुलेरा-डेगाना दोहरी लाइन का विद्युतीकरण कार्य

RAILWAY—-अब रेलवे खुद करेगा फुलेरा-डेगाना दोहरी लाइन का विद्युतीकरण कार्य

Railway News: जयपुर. पंजाब—हनुमानगढ़ में किसान आंदोलन के कारण गुरुवार से विभिन्न जगहों के लिए रेल सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित रहेगी, ऐसे में नए साल में सैर सपाटे के लिए जाने वाले लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ सकता है।
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। सर्दियों की छुट्टियां आने के साथ ही कई लोग घूमने निकलते हैं ऐसे में रेल सेवाओं के प्रभावित होने से उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना करना पडेगा। इसके चलते कई रेल सेवाएं पूर्ण रूप से गुरुवार से बाधित रहेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गाडी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार रेलसेवा, गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा, गाडी संख्या 04574, लुधियाना – भिवानी रेलसेवा, गाडी संख्या 04571, भिवानी – धुरी रेलसेवा, गाडी संख्या 04572, धुरी- सिरसा रेलसेवा, गाडी संख्या 04573, सिरसा – लुधियाना रेलसेवा, गाडी संख्या 19613, गाडी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ, गाडी संख्या 14602, हनुमानगढ-फिरोजपुरअजमेर-अमृतसर, गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर गुरुवार से अग्रिम आदेशों तक बाधित रहेगी।

इन गाड़ियों के ठहराव में बदलाव
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार से विभिन्न गाड़ियों के ठहराव में बदलाव किया गया है। इनमें गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी, गाडी संख्या 12413, अजमेर- जम्मूतवी रेलसेवा गुरुवार को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दिल्ली स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-दिल्ली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Hindi News / Jaipur / Railway News: किसान आंदोलन के चलते दस रेल सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो