Suryanagari Express Train Derailed: सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेन हुई डायवर्ट, 6 रद्द
इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारी तत्काल राहत कार्यों में लग गए। उन्होंने कहा कि वे खुद भी घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मॉनिटरिंग शुरू कर दी थी। रेल मंत्री ने बताया कि घायल यात्रियों में केवल एक यात्री के फ्रैक्चर हैं। बाकी सभी यात्रियों को इलाज के बाद पाली के बांगड़ अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल रेल यात्रियों को मुआवजा भी दिया गया है। साथ ही मंत्री ने घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने हादसा होते ही घायलों की और राहत कार्यों में रेलवे की मदद की। साथ ही मंत्री वैष्णव ने पाली जिले के प्रशासन को भी सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।