रेलवे कॉलोनी बदहाल
यहां रेलवे विभाग के कर्मचारियों के लिए बनी रेलवे क्वार्टर सार-संभाल के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।
यहां रेलवे विभाग के कर्मचारियों के लिए बनी रेलवे क्वार्टर सार-संभाल के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। इस कॉलोनी के कई क्वार्टर जर्जरावस्था में है। वहीं, नियमित रूप से सफाई नहीं होने से जगह जगह गंदगी के ढेर लग गए हैं। इससे रेलवे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। रेलवे विभाग की ओर से रेलवे कर्मचारियों के लिए बने क्वार्टर मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। रेलवे विभाग के तकनीकी शाखा की ओर से ध्यान नहीं देने की वजह से इन क्वार्टरों में अनहोनी होने सदैव आंशका बनी रहती है। क्वार्टरों की मरम्मत के अलावा रंगाई पुताई का कार्य भी कई सालों से नहीं हो रहा है। वहीं, गंदे पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो रही है। इस वजह से नालियां ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। रेलवे कर्मचारियों ने इस समस्या के बारे में कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
Hindi News / Jaipur / रेलवे कॉलोनी बदहाल