video: लेकसिटी का नया डेस्टिनेशन पुरोहितों का तालाब
अरावली की सुरम्य पहाडिय़ों के बीच स्थित पुरोहितों का तालाब टूरिस्ट के लिए नए डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। करीब 12 किलोमीटर की दूरी अम्बेरी पंचायत में पुरोहितों का तालाब है जो मिनी जयसमन्द के नाम से भी जाना जाता है।
जयपुर•Dec 13, 2015 / 02:21 pm•
अरावली की सुरम्य पहाडिय़ों के बीच स्थित पुरोहितों का तालाब टूरिस्ट के लिए नए डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। करीब 12 किलोमीटर की दूरी अम्बेरी पंचायत में पुरोहितों का तालाब है जो मिनी जयसमन्द के नाम से भी जाना जाता है। यह उदयपुर के नए डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां यूआईटी व वनविभाग की ओर से कार्य किए जा रहे हैं। वन विभाग यहां जैव विविधता पार्क बना रहा है तो वहीं यूआईटी ने यहां पाल व छतरियों का रंग-रोगन व जीर्णोद्धार किया । यहां पार्क का निर्माण भी करा दिया गया है। इस जगह की विशेषता यह है कि यहां मछलिया नहीं पकड़ी जाती हैं और ना ही इसका ठेका होता है।
Hindi News / Jaipur / video: लेकसिटी का नया डेस्टिनेशन पुरोहितों का तालाब