scriptइमर्सिव एक्सपीरियंस एंटरटेनमेंट सेंटर शुरू | puno advanced new outlet | Patrika News
जयपुर

इमर्सिव एक्सपीरियंस एंटरटेनमेंट सेंटर शुरू

पूनो एडवांस

जयपुरJan 25, 2024 / 12:31 am

Jagmohan Sharma

jaipur

इमर्सिव एक्सपीरियंस एंटरटेनमेंट सेंटर शुरू

जयपुर. इनडोर मनोरंजन क्षेत्र में विरासत रखने वाले पूनो ने इनडोर मनोरंजन उद्योग में अपने लिए एक अलग पहचान बनाई है। पूनो ने जयपुर में अपने पायलट प्रोजेक्ट पूनो एडवेंचर एंड ट्रैम्पोलिन पार्क–भारत के पहले इनडोर एडवेंचर और ट्रैम्पोलिन पार्क को लॉन्च करने के बाद देशव्यापी मान्यता और प्रशंसा अर्जित की है, जिसके उपरांत रायपुर और पुणे में केंद्रों की शुरुआत के साथ अब उनका लक्ष्य पूरे भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज करना है। भारत के नागरिकों को सर्वोत्तम मनोरंजन विकल्प प्रदान करने की दृष्टि से, जून 2023 में पुणे में पूनो एडवांस, भारत का पहला इमर्सिव एक्सपीरियंस एंटरटेनमेंट सेंटर लेकर आए; “पूनो एडवांस” के सफल लॉन्च के बाद, वे अब होराइजन टॉवर, मालवीय नगर, जयपुर में उत्तर भारत का पहला इमर्सिव एक्सपीरियंस एंटरटेनमेंट सेंटर -पूनो एडवांस लॉन्च करने जा रहे हैं, जिससे गुलाबी नगरी जयपुर में एक नया आयाम जुड़ जाएगा।
पूनो एडवांस, 60+ नवीनतम आर्केड और वीडियो गेम की मेजबानी के साथ-साथ बॉलिंग लेन पर प्रोजेक्शन के साथ ऑगमेंटेडरियलिटी की बारीकियों के आधार पर एक अद्वितीय ऑगमेंटेड बॉलिंग का अनुभव प्रदान करता है। इमर्सिव वीआर सवारी आपको वास्तविक दिखने वाली वर्चुअलरियलिटी की दुनिया में टेलीपोर्ट करती है। संस्थापक और सीईओ पंकज अग्रवाल ने कहा कि फिजिटल” मनोरंजन की अवधारणा पर जोर देते हुए (भौतिक + डिजिटल प्रदर्शन) उन्होंने कहा, यह एक अद्वितीय और मनोरंजक तरीके से शारीरिक क्रियाओं के साथ टेक्नोलॉजी का सम्मिश्रण है।

Hindi News / Jaipur / इमर्सिव एक्सपीरियंस एंटरटेनमेंट सेंटर शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो