scriptआनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम को जान का खतरा, मिली सुरक्षा, बदमाश दे रहे थे जान से मारने की धमकी | PSO Allotted To Anandpal Encounter Team | Patrika News
जयपुर

आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम को जान का खतरा, मिली सुरक्षा, बदमाश दे रहे थे जान से मारने की धमकी

Anandpal Encounter: पुलिस मुख्यालय व इंटेलीजेंस को इनपुट मिला था कि आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम को जान का खतरा है…

जयपुरNov 28, 2018 / 11:29 am

dinesh

Anandpal singh
जयपुर। कुख्यात गैंगस्टर आंनदपाल के एनकाउंटर (Anandpal Encounter) में शामिल एसओजी के पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई गई। पुलिस मुख्यालय व इंटेलीजेंस को इनपुट मिला था कि आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम को जान का खतरा है। ऐसे में पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर गृह विभाग ने मंगलवार को आनंदपाल (Anandpal Singh) के एनकाउंटर में शामिल एसपी संजीव भटनागर, एएसपी करण शर्मा, सीआई सुर्यवीर सिंह व कमांड़ो सोहन सिंह की सुरक्षा बढ़ाते हुए सभी को दो-दो पीएसओ मुहैया करवाए गए है।
गौरतलब है कि आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद जेल में बंद आनंदपाल के भाई रूपीन्द्र पाल ने अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में एसओजी टीम पर हमला कर दिया था। इसके अलावा पेशी पर आते-जाते समय भी आंनदपाल के भाईयों ने एसओजी टीम को जान से मारने की धमकियां दी। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने इंटेलीजेंस से भी जांच करवाई तो पता चला कि आंनदपाल के खात्मे के बाद भी फरार चल रहे उसके गुर्गे एनकाउंटर करने वाली टीम पर हमला कर सकते है। इस लिए पुलिस मुख्यालय ने एसओजी टीम की सुरक्षा की मांग करते हुए गृह विभाग को पत्र लिखा था। गृह विभाग ने प्रस्ताव का परीक्षण करवाने के बाद एनकाउंटर में शामिल सभी अधिकारियों को दो-दो पीएसओ मुहैया करवाने के निर्देश दिए थे।

Hindi News / Jaipur / आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम को जान का खतरा, मिली सुरक्षा, बदमाश दे रहे थे जान से मारने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो