मुकदमा दर्ज कराने वाली आमिर से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि उसके पिता अयुब खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट और चेहरे समेत अन्य जगहों पर चाकू से गंभीर वार किए गए हैं। आमिर ने पुलिस को बताया कि वे मूल रुप से बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं और काफी समय से जयपुर के भट्टा बस्ती क्षेत्र मे रह रहे हैं। गांव में पुश्तैनी जमीन का झगड़ा चल रहा है रिश्तेदारों के साथ ही। इसमें एक रिश्तेदार दादा मोहम्मद सागिर भी है। मोहम्मद सागिर के बारे में आमिर ने बताया कि वे उनके परिवार को तलाश करते हुए जयपुर आ पहुंचे। परिवार ने बुजुर्ग समझकर मान दियाए रात को घर सुलायाए पकवान खिलाए। लेकिन दादा के सिर पर भूत सवार था। आमिर ने पुलिस को बताया कि रात एक बजे दादा सागिर ने पिता अयूब के पेटए चेहरे और कई जगहों चाकू से गंभीर वार कर दिए और जान लेने की कोशिश की। पड़ोसियों ने पिता को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि पीडि़त बयान देने की हालत में नहीं है। बेटे ने केस दर्ज कराया है।