scriptBihar से Jaipur तलाश करता आ गया दादा, रात को खाना खाया और देर रात एक बजे कर दिया कांड | Property dispute, grandfather stabbed his nephew with a knife, | Patrika News
जयपुर

Bihar से Jaipur तलाश करता आ गया दादा, रात को खाना खाया और देर रात एक बजे कर दिया कांड

उसके बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया है। भट्टा बस्ती पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जयपुरJan 12, 2022 / 01:08 pm

JAYANT SHARMA

bilaspur crime news

पुलिस के सामने मासूमों ने खोली पिता की पोल, बोले- पापा ने मम्मी को इतना पीटा करने लगी उल्टियां और फिर..

जयपुर
गांवों की जमीन के झगड़े जानलेवा साबित हो रहे हैं। जमीन के झगड़े रिश्तेदारों का खून बहा रहे हैं और वह भी नजदीकी रिश्तेदारों का। इसी तरह का एक बड़ा मामला भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र से सामने आया है। पड़ोसियों ने खून से सनी हालत में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया है। भट्टा बस्ती पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिहार से तलाश करता हुआ जयपुर आ पहुंचाए रात एक बजे चाकू घोंप दिए
मुकदमा दर्ज कराने वाली आमिर से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि उसके पिता अयुब खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट और चेहरे समेत अन्य जगहों पर चाकू से गंभीर वार किए गए हैं। आमिर ने पुलिस को बताया कि वे मूल रुप से बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं और काफी समय से जयपुर के भट्टा बस्ती क्षेत्र मे रह रहे हैं। गांव में पुश्तैनी जमीन का झगड़ा चल रहा है रिश्तेदारों के साथ ही। इसमें एक रिश्तेदार दादा मोहम्मद सागिर भी है। मोहम्मद सागिर के बारे में आमिर ने बताया कि वे उनके परिवार को तलाश करते हुए जयपुर आ पहुंचे। परिवार ने बुजुर्ग समझकर मान दियाए रात को घर सुलायाए पकवान खिलाए। लेकिन दादा के सिर पर भूत सवार था। आमिर ने पुलिस को बताया कि रात एक बजे दादा सागिर ने पिता अयूब के पेटए चेहरे और कई जगहों चाकू से गंभीर वार कर दिए और जान लेने की कोशिश की। पड़ोसियों ने पिता को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि पीडि़त बयान देने की हालत में नहीं है। बेटे ने केस दर्ज कराया है।

Hindi News / Jaipur / Bihar से Jaipur तलाश करता आ गया दादा, रात को खाना खाया और देर रात एक बजे कर दिया कांड

ट्रेंडिंग वीडियो