पुलिस के मुताबिक जयपुर में गोनेर रोड स्थित शंकर विहार निवासी सतीश कुमार शर्मा की गोनेर रोड पर स्टेशनरी की दुकान है। वह दुकान के साथ प्रॉपर्टी का भी कारोबार करते हैं। वे शनिवार दोपहर 12 बजे घर से खाना खाकर दुकान चले गए थे। उनका बड़ा बेटा कल्पित जयपुर से ही एमबीबीएस कर रहा है। छोटा बेटा मौसम बी-फार्मा कर रहा है। घर पर पत्नी मंजू शर्मा (41) अकेली थी। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि किराएदार का भांजा चेहरा ढककर सुबह 10.30 बजे मंजू के घर आया था। इसके बाद वापस दोपहर 12.30 बजे मकान मालिक के घर पर आया था।
फर्श पर खून देखते ही निकली बेटे की चीख
दोपहर एक बजे बेटा मौसम घर आया तो उसे फर्श पर खून फैला मिला। कमरे में गया तो मां चादर में लिपटी नजर आई। जैसे ही चादर हटाई तो दंग रह गया। खून से लथपथ मां के शरीर पर जगह-जगह गहरे घाव थे। यह देख उसकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर आस-पास के लोग आ गए और मंजू को एसएमएस अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के शरीर पर चाकू के 40 से अधिक घाव मिले हैं। उसके गले व पेट को चाकू से बुरी तरह गोदा गया था। हत्या की सूचना फैलते ही गोनेर में लोगों ने बाजार बंद कर दिए और पुलिस से आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। यह भी पढ़ें
मोबाइल के पोर्न वीडियो से बिगड़ी थी प्रिंसिपल की नियत, स्कूल में 7 नाबालिग बच्चियों से किया रेप
पुलिस के मुताबिक मकान की पहली मंजिल पर एक महिला किराए से रहती है। उस महिला के यहां अक्सर रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहता है। पुलिस ने महिला किराएदार से पूछताछ कर उसके यहां आने वालों की जानकारी जुटाई। वहीं, परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने किराएदार के भांजे को हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें