scriptIAS, IPS और IFS अफसरों को नए साल पर सरकार ने दिया ये तोहफा | Promotion to IAS, IPS and IFS officers In Rajasthan On New Year | Patrika News
जयपुर

IAS, IPS और IFS अफसरों को नए साल पर सरकार ने दिया ये तोहफा

राज्य सरकार ( RAJASTHAN GOVERNMENT ) ने मंगलवार देर रात 52 से ज्यादा आईएएस ( IAS ), 33 आईपीएस ( IPS ) और आईएफएस ( IFS ) अफसरों को विभिन्न वेतन शृंखलाओं में पदोन्नति का तोहफा दे दिया।

जयपुरJan 01, 2020 / 12:53 am

abdul bari

जयपुर। राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने मंगलवार देर रात 52 से ज्यादा आईएएस ( IAS ), 33 आईपीएस ( IPS ) और आईएफएस ( IFS ) अफसरों को विभिन्न वेतन शृंखलाओं में पदोन्नति का तोहफा दे दिया। सचिवालय में तैनात आठ आईएएस अफसरों को उनके मौजूदा पदों पर ही पदोन्नति दी गई है। वहीं बीकानेर रेंज के उप महानिरीक्षक जोस मोहन को उनके मौजूदा पद पर ही महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी है। आईएएस,आईपीएस और आईएफएस अफसरों के पदोन्नति आदेश बुधवार से लागू होंगे।
-ये बने अतिरिक्त मुख्य सचिव

1990 बैच के आईएएस संजय मल्होत्रा और डॉ आर. वेंक्टेश्वरन।

-प्रमुख सचिव

1996 बैच के आईएएस अजिताभ शर्मा, राजेशकुमार यादव, आलोक गुप्ता और दिनेश कुमार।

-सचिव
2004 बैच के रवि जैन, डॉ. समित शर्मा, अंबरीश कुमार, सुरेंद्रकुमार सोलंकी, श्यामसिंह राजपुरोहित, प्रदीपकुमार बोरड़


-विशिष्ठ शासन सचिव

विष्णु चरण मल्लिक, आनंदी, टीना सोनी (पर्फोमा) शुचि त्यागी, छगनलाल श्रीमाली, डॉ. प्रतिभा सिंह, रामचंद्र ढेनवाल, राकेशकुमार जायसवाल, इंद्र सिंह, वीरेंद्रसिंह बांकावत, यज्ञमित्रसिंह देव, चौथीराम मीणा, प्रकाशचंद पवन, सांवरमल वर्मा (पर्फोमा), महेशचंद शर्मा, श्यामलाल गुर्जर, पवन अरोड़ा, दीपक नंदी, दिनेशचंद जैन, राजेंद्र भटट, जाकिर हुसैन।
-कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला

अभिमन्यु कुमार, शिवप्रसाद मदान, भगवतीप्रसाद कलाल, संदेश नायक, शिवांगी स्वर्णकार, अनुपमा जोरवाल।

-वरिष्ठ वेतनशृंखला

टीना डाबी, अतहर आमिर उल शफी खान, जसमीत सिंह संधु, प्रताप सिंह, अमित यादव, डॉ मंजू, डॉ रविंद्र गोस्वामी, रोहिताश्वसिंह तोमर, आर्तिका शुक्ला।

पांच आईजी बने एडीजी

डॉ. प्रशाखा माथुर, बीजू जार्ज जोसफ, सुष्मित विस्वास, दिनेश एमएन, स्मिता श्रीवास्तव।

-महानिरीक्षक (आईजी): जोस मोहन।

-उपमहानिरीक्षक(डीआईजी)

अंशुमन भोमियां, डान के. जोस, (प्रोफार्मा) राहुल प्रकाश, हैदरअली जैदी, हेमंत कुमार शर्मा,अनिलकुमार टांक।
-चयन वेतन शृंखला में
कैलाशचंद विश्नोई, ममता राहुल, डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, डॉ. रवि, बारहट राहुल मनहर्दन, सत्येंद्र कुमार (पर्फोमा रणधीर सिंह)

-कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला

योगेश यादव, राजेंद्रकुमार ,भुवन भूषण, गौरव यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णियां, शरद चौधरी, राजन दुश्यंत, शंकर दत्त, केशर सिंह शेखावत, राममूर्ति जोशी।
-वरिष्ठ वेतन शृंखला

अमृता दुहान, हर्षवर्धन अग्रवाल, राजेशकुमार मीणा, रिचा तोमर, दिगंत आनंद।

यह खबरें भी पढ़ें…


गाय को बचाने के फेर में बेकाबू होकर तीन बार पलटी कार, पांच जने आए चपेट में…

Hindi News / Jaipur / IAS, IPS और IFS अफसरों को नए साल पर सरकार ने दिया ये तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो