scriptRPSC: सख्त इंतजामों के बीच होगी स्कूल व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा, 17 से आगाज, एक परीक्षा केन्द्र बदला | Professor school competitive exam will be held amidst strict arrangements | Patrika News
जयपुर

RPSC: सख्त इंतजामों के बीच होगी स्कूल व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा, 17 से आगाज, एक परीक्षा केन्द्र बदला

Professor Exam 2024: सामान्य ज्ञान एवं ऐच्छिक विषय हिन्दी की परीक्षा (परीक्षा दिनांक 17.11.2024 एवं 18.11.2024) के आयोजन जयपुर जिला मुख्यालय के एक परीक्षा केन्द्र को अपरिहार्य कारणों से निम्नानुसार परिवर्तित किया गया है।

जयपुरNov 14, 2024 / 06:09 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगिता परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) का आयोजन 17 नवंबर से 19 नवंबर तक जयपुर जिले में किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 1,48,032 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय और सुरक्षा के साथ संपन्न हो, इसके लिए जयपुर कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
परीक्षा 17 नवंबर को प्रातः 10 बजे से 11:30 बजे तक 183 परीक्षा केंद्रों पर होगी। 18 नवंबर को दो सत्रों में, प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक 124 परीक्षा केंद्रों पर और अपराह्न 2:30 से 5:30 बजे तक 62 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद 19 नवंबर को भी दो सत्रों में परीक्षा होगी, प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक 60 केंद्रों पर और अपराह्न 2:30 से 5:30 बजे तक 49 केंद्रों पर परीक्षा होगी।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में 19 नवंबर तक नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। यह नियंत्रण कक्ष 15 और 16 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करेगा, जबकि 17, 18 और 19 नवंबर को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक खुला रहेगा। जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से जुड़ी सभी सूचनाएं और शिकायतों का निस्तारण इसी नियंत्रण कक्ष के माध्यम से किया जाएगा।
जयपुर के परीक्षा केंद्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0141-2206699 निर्धारित किया गया है। परीक्षा की सफल आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा के जयपुर स्थित एक परीक्षा केन्द्र में हुआ बदलाव

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा दिनांक 17 नवंबर से 19 नवंबर तक प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) का आयोजन किया जाएगा।
जिसके तहत सामान्य ज्ञान एवं ऐच्छिक विषय हिन्दी की परीक्षा (परीक्षा दिनांक 17.11.2024 एवं 18.11.2024) के आयोजन जयपुर जिला मुख्यालय के एक परीक्षा केन्द्र को अपरिहार्य कारणों से निम्नानुसार परिवर्तित किया गया है।

आयोग के निर्देशानुसार रोल नंबर संख्या 2209249 से लेकर 2209584 तक के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया गया है। जिसके तहत ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल पब्लिक सैकेण्डरी स्कूल, रीको ओवर ब्रिज के पास, स्पर्श अस्पताल के सामने, सांगानेर के स्थान पर आर.सी. दूकीया इंटरनेशनल स्कूल, विंग-2, 24-30, सूरज नगर-1, मालपुरा गेट के पास, सांगानेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

Hindi News / Jaipur / RPSC: सख्त इंतजामों के बीच होगी स्कूल व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा, 17 से आगाज, एक परीक्षा केन्द्र बदला

ट्रेंडिंग वीडियो