scriptपृथ्वीराज नगर: पांच माह में ड्रेनेज का नक्शा होगा तैयार, उसके बाद होगा काम | Patrika News
जयपुर

पृथ्वीराज नगर: पांच माह में ड्रेनेज का नक्शा होगा तैयार, उसके बाद होगा काम

राजधानी के पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने के लिए जेडीए में नक्शा बनाने का काम शुरू करवा दिया है। माना जा रहा है कि पांच माह में प्लान शुरू हो जायेगा और उकसे बाद ड्रेन बनाने का काम शुरू होगा।

जयपुरAug 28, 2024 / 09:22 am

Ashwani Kumar

जयपुर। राजधानी के पृथ्वीराज नगर-उत्तर की कॉलोनियों में रह रही लाखों की आबादी को सहूलियत देने के लिए जेडीए ने ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की दिशा में काम शुरू किया है। इसके लिए एक फर्म डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रही है। करीब पांच माह में यह फर्म रिपोर्ट बनाकर देगी। 400 कॉलोनियां का यह सर्वे होगा। करीब 1400 हेक्टेयर का जेडीए सर्वे करवा रहा है।
इस रिपोर्ट के आधार पर जेडीए ड्रेनेज सिस्टम को विकसित करने का काम शुरू करेगा।
जेडीए एक्सईएन कैलाश बैरवा ने बताया कि पांच माह में डीपीआर तैयार हो जाएगी। इसके बाद आगे का काम शुरू होगा।
ऐसा है ढलान
कालवाड़ रोड से पानी सिरसी रोड, बजरी मंडी रोड,गांधी पथ पश्चिम की ओर आता है। इसी को लेकर जेडीए प्लान डवलप कर रहा है और माना जा रहा है कि

फर्म ये देगी जानकारी
-पृथ्वीराज नगर-उत्तर की कॉलोनियों में भरने वाला पानी कहां लेकर जाना है।
-बरसात के हिसाब से ड्रेनेज लाइन का आकार कितना हो कि मुख्य सडक़ों पर पानी न भरे
-प्रमुख सडक़ों के ड्रेनेज का मिलान मुख्य ड्रेनेज से किया जाएगा।
इन मुख्य सड़कों पर बुरा हाल
-भूरा पटेल मार्ग
-गांधी पथ, पश्चिम
-महाराणा प्रताप रोड
-करणी पैलेस रोड
-बजरी मंडी रोड
-सिरसी रोड

अभी ये है स्थिति
-इन सभी मार्गों पर जलभराव होने से आवाजाही प्रभावित होती है। कई दिनों तक पानी भरा रहता है।
-सिरसी रोड पर तो बेसमेंट की दुकानों में जलभराव होने से लाखों रुपए का सामान खराब हो गया था।
-करीब दो वर्ष पहले बनीं बजरी मंडी रोड मानसून में क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसकी जेडीए मरम्मत भी नहीं करवा पा रहा है। एक ही हिस्से से वाहनों की आवाजाही हो रही है।

Hindi News / Jaipur / पृथ्वीराज नगर: पांच माह में ड्रेनेज का नक्शा होगा तैयार, उसके बाद होगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो