scriptRajasthan Pre- Monsoon : राजस्थान में आज से प्री-मानसून शुरू, इन 6 जिलों में आगामी तीन दिनों तक आंधी-बारिश का IMD Alert जारी | Pre-monsoon begins in Rajasthan from today, IMD Alert issued for thunderstorm and rain in these 6 districts for the next three days | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Pre- Monsoon : राजस्थान में आज से प्री-मानसून शुरू, इन 6 जिलों में आगामी तीन दिनों तक आंधी-बारिश का IMD Alert जारी

Pre-Monsoon In Rajasthan : राजस्थान में सोमवार 10 जून से प्री-मानसून की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आज से लगभग खत्म हो जाएगा।

जयपुरJun 10, 2024 / 09:30 am

Supriya Rani

Rajasthan Pre- Monsoon 2024 : राजस्थान में सोमवार 10 जून से प्री-मानसून की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आज से लगभग खत्म हो जाएगा। आगामी 3 तीनों तक आधा दर्जन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून अब महाराष्ट्र में प्रवेश कर चुका है। इसके साथ आने वाली नमीयुक्त हवा का प्रभाव मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में आज से धीरे-धीरे बढ़ना शुरू होगा।

आधा दर्जन जिलों में तीन दिनों तक आंधी-बारिश

राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में तीन दिनों तक आंधी – बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के 6 जिलों (उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़) में अगले तीन दिन यानी 12 जून तक लगातार आंधी-बारिश का मौसम रहेगा।

आंधी- बारिश व ओलावृष्टि से पारा 2.7 डिग्री तक गिरा

राजस्थान में पिछले दो दिन से सक्रीय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश व आंधी तथा ओलावृष्टि से गंगानगर, बीकानेर, फलोदी, कोटा, सीकर, जैसलमेर, चूरू समेत कई शहरों का तापमान सामान्य से नीचे चला गया। पिछले 24 घंटे में लोगों को तेज झुलसती गर्मी से राहत मिली है। उदयपुर के पास सराडा, सलूंबर, गोगुंदा, बड़गांव, राजसंमद को देलवाड़ा, रेलमगरा, आमेट, बाड़मेर, पाली, रानी में बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में भी कल दिनभर हल्के बादल और धूल रही। जिससे तापमान 1.7 डिग्री गिरकर 40.7 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। जयपुर में आज मौसम साफ बने रहने की उम्मीद है लेकिन तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Pre- Monsoon : राजस्थान में आज से प्री-मानसून शुरू, इन 6 जिलों में आगामी तीन दिनों तक आंधी-बारिश का IMD Alert जारी

ट्रेंडिंग वीडियो