28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Notice : प्रशासन शहरों के संग अभियान में कोताही पर गिरी गाज, चार को थमाए नोटिस

प्रशासन शहरों के संग अभियान में कोताही बरतने अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है। स्वायत्त शासन विभाग ने चार निकायों के प्रमुख अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 24, 2021

Notice : प्रशासन शहरों के संग अभियान में कोताही पर गिरी गाज, चार को थमाए नोटिस

Notice : प्रशासन शहरों के संग अभियान में कोताही पर गिरी गाज, चार को थमाए नोटिस

जयपुर।

प्रशासन शहरों के संग अभियान में कोताही बरतने अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है। स्वायत्त शासन विभाग ने चार निकायों के प्रमुख अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

विभाग ने बांसवाड़ा नगर परिषद के आयुक्त प्रभुलाल भापोर, बारां नगर परिषद के आयुक्त मनोज कुमार मीणा, भरतपुर नगर निगम के सचिव रविन्द्र और बयाना नगर पालिका के ईओ जितेन्द्र गर्ग को दिया नोटिस जाीर किया है। ले—आउट प्लान की मंजूरी के बावजूद पट्टे जारी नहीं करने पट्टे की कई फाइलें लंबित रखने, सरकार के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेने और अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही मामले में नोटिस जारी किया है। इस नोटिस पर अधिकारियों से सात दिन में जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने पर सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की शुरू की जाएगी।

इसलिए जारी किया नोटिस

मुख्य सचिव ने 17 नवंबर को बैठक ली थी। जिसमें भरतपुर नगर निगम ले—आउट प्लान मंजूर होने के बाद भी पट्टे की फाइलें बेवजह लंबित पाई गई थी। जिस पर सचिव रविन्द्र को नोटिस जारी किया गया है। बयाना नगर पालिका में पट्टे जारी करने की 2205 फाइलें बेवजह लंबित रखने के चलते अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र गर्ग को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। बांसवाड़ा नगर परिषद के कामकाज की समीक्षा में पट्टे जारी करने की 1415 फाइलें बेवजह लंबित होने की वजह से आयुक्त प्रभुलाल भापोर को कारण बताओ नोटिस दिसया गया है।

Story Loader