जल्दी ही अन्य थानों में ऐसी पहल शुरू की जाएगी… ( Rajasthan Police ) जहां पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम कावेन्द्र सिंह सागर, करधनी थानाधिकारी रामकिशन विश्राई के नेतृत्व में थाने में कार्यरत सफाई कर्मचारी जितेन्द्र की बेटी की शादी में मायरा भरने गोविन्दम् टावर के पास उसके घर शादी समारोह में पहुंचकर मायरा की रस्म अदा की। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि थानों में जो सफाई का कार्य करते है वो हमारे पुलिस परिवार के सदस्य है। ऐसी पहल से आमजन में पुलिस की सकारात्मक छवि बनेगी। ऐसी पहल इसी थाने से शुरू की है जल्दी ही अन्य थानों में ऐसी पहल शुरू की जायेगी।
1 लाख 73 हजार रूपये नकद भेंट किए ( Police help common people ) करधनी थानाधिकारी रामकिशन विश्रोई ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी ने मिलकर सफाईकर्मी जितेन्द्र की बेटी की शादी में कपड़े व 1 लाख 73 हजार रूपये नकद मायरा के रूप में भेंट किए गए हैं।
यह है पूरा मामला करधनी थाने के सदस्य सफाई कर्मचारी जितेन्द्र कई दिनों से थाने सफाई का काम कर रहे थे। जितेन्द्र की आर्थिक स्थित काफी कमजोर थी। थाने में सफाई के साथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर था। इसके चलते थाने के सभी पुलिसकर्मियों का इससे लगाव था। सफाई कर्मचारी जितेन्द्र की बेटी पूजा की शादी में पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व करधनी थानाधिकारी विश्रोई सहित थाने की पुलिसकर्मियों ने मायरा भरने का निर्णय लिया। शाम को मायरा भरने जितेन्द्र के घर पहुंचे पुलिसकर्मियों की मंगलगीत गाती महिलाओं ने स्वागत किया। जितेन्द्र की पत्नी ने अपने सगे भाईयों की तरह पुलिसकर्मियों के तिलक व मोली बांधकर मुंह मीठा करवाया। डीसीपी व थानाधिकारी ने चुनरी ओढक़र मायरे की रस्म अदा की।
पुलिस की सकारात्मक पहल की चर्चा
पुलिस ने मायरे की रस्म अदा करते हुए परम्परा अनुसार सफाई कर्मचारी जितेन्द्र को साफा पहनाकर पहरावणी की रस्म अदा की। करधनी थाना पुलिस की इस अनुठी पहल की हर कोई भूरी-भूरी प्रशंसा करते नजर आ रहे थे।
ये रहे मौजूद इस मौके पर पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम कावेन्द्र सिंह सागर, पार्षद महादेव प्रसाद शर्मा, करधनी थानाधिकारी रामकिशन विश्रोई, शिक्षाविद् दीपाराम जाट, एसआई महेन्द्र, एसआई भंवर सिंह, इन्द्रासिंह, भगवती सिंह, एएसआई गोपाल कुड़ी, हैड कॉस्टेबल नित्यानंद, प्रवीण कुमार, विजय, राजेन्द्र, कॉस्टेबल गजानंद बूरी, योगेन्द्र, मंजू, निशा सहित बड़ी संख्या में सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।