बीती रात इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। इस बाद दौसा पुलिस के हाथ नोटों से भरी हुई दो कारें लगी हैं। दोनो में से करीब 26 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। पैसा किसका था, कहां ले जाया जा रहा था और किसे देना था…. इन सवालों को जवाब जब पुलिस को नहीं मिले तो पुलिस ने नोट जब्त कर आईटी टीम को इसकी सूचना भेज दी।
दौसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले में करीब पंद्रह बड़े चैक पोस्ट बनाए गए हैं। वाहनों की जांच की जा रही है। कल रात पुलिस ने दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस वे पर लालसोट क्षेत्र के बड़ का पाडा प्वाइंट पर हरियाणा नंबर की कार से 18 लाख की नकदी बरामद की है। कार में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने पूछा कि पैसा कहां ले जा रहे हो, तो तीनों एक दूसरे की तरफ देखते रहे कोई जवाब नहीं दे सके। पुलिस टीम ने तुरंत अपने अफसरों को इसकी जानकारी दी और बाद में तीनों को अरेस्ट कर लिया। कार सवार तीनों लोग हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं और टोंक किसी काम से आना बता रहे थे। पुलिस को बताया कि वे ईंट भट्टा चलाते हैं और मजदूरों को पेमेंट करने के नाम पर पैसा ले जा रहे थे। हांलाकि पैसे के बारे में कोई सबूत नहीं मिल सका।
इसी तरह से महुवा इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक को पूछताछ के लिए रोका गया तो वह हडबड़ा गया। उसकी कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी से एक बैग मिला जिसमें आठ लाख रुपए थे। इस पैसे के बारे में उचित जानकारी नहीं मिलने पर पैसा जब्त कर लिया गया। कार चालक भी हिरासत में है।