scriptपूनियां ने रखा सेवा कार्यों का ब्यौरा, बोले राशन, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई | Pm Narendra Modi Covid Sewa Hi Sangthan Campaign Food Ration | Patrika News
जयपुर

पूनियां ने रखा सेवा कार्यों का ब्यौरा, बोले राशन, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कोरोनाकाल में प्रदेशभर में भाजपा के सेवा ही संगठन के सेवा कार्यों का ब्यौरा रखा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में भोजन, राशन, पानी, दवाईयां सहित सभी तरह की मदद की।

जयपुरJun 03, 2021 / 09:15 pm

Umesh Sharma

पूनियां ने रखा सेवा कार्यों का ब्यौरा, बोले राशन, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई

पूनियां ने रखा सेवा कार्यों का ब्यौरा, बोले राशन, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई

जयपुर।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कोरोनाकाल में प्रदेशभर में भाजपा के सेवा ही संगठन के सेवा कार्यों का ब्यौरा रखा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में भोजन, राशन, पानी, दवाईयां सहित सभी तरह की मदद की।
पूनियां ने कहा कि प्रदेश में 21 अप्रेल से 1066 मण्डलों व 200 विधानसभा क्षेत्रों में सेवा कार्य शुरू कर दिए। हमने 452 वर्चुअल बैठकें की, जिनमें लाखों लोगों से संवाद हुआ। सेवा कार्यों में 9 लाख 98 हजार से अधिक फेस कवर, 6.41 लाख से ज्यादा भोजन के पैकेट, 3.30 लाख राशन पैकेट बांटे गए। इसी तरह दो गज की दूरी मास्क है जरूरी अभियान में 2.57 लाख और टीकाकरण अभियान में 2.54 लाख कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई। मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान में 40 हजार 872 बूथों तक सम्पर्क किया गया। वरिष्ठ एवं दिव्यांगजनों की सेवा में 93 हजार 137 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, 467 रक्तदान व प्लाज्मा डोनेशन कैम्पों में 26153 यूनिट रक्तदान हुआ। इसी तरह हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त 14 हजार से ज्यादा कॉल्स में 10 हजार 906 का निस्तारण किया। जिला इकाइयों ने प्रत्येक जिले में हेल्पलाइन में 36 हजार कॉल्स में 28 हजार 500 का समाधान हुआ।
पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशभर में पार्टी ने 14 हजार 992 गांवों में 6 हजार 870 शहरी वार्डों में कार्यक्रम किए। इस दौरान 6 हजार 346 जागरुकता के कार्यक्रम हुए, जिसमें 4 लाख 67 से अधिक मास्क वितरण, 35 हजार से अधिक सनिटाइजर वितरण, 37 हजार से अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता किट वितरण, 75 हजार 564 श्रमिकों को राशन किट वितरण, 90 हजार से अधिक जरूरतमंदों को भोजन वितरण, 10 लाख से अधिक ग्रामीणों की थर्मल स्कैनिंग की गई। साथ ही 15 हजार 228 यूनिट रक्तदान हुआ।

Hindi News / Jaipur / पूनियां ने रखा सेवा कार्यों का ब्यौरा, बोले राशन, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई

ट्रेंडिंग वीडियो