मौजूद वक्त में राजस्थान में 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। इनमें अजमेर-चंडीगढ़, उदयपुर – जयपुर और जोधपुर – साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित हैं। हालांकि अभी राजस्थान में और भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। जयपुर – इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भी चर्चाएं जोरों पर हैं।
यह भी पढ़ें – CAA : राजस्थान को विशेष अधिकार, हिंदू शरणार्थियों ने मनाया जश्न
पीएम मोदी मंगलवार सुबह जयपुर मंडल के धानक्या व रेवाड़ी जंक्शन स्टेशन स्थित माल गोदाम का लोकार्पण किया। साथ ही जयपुर मंडल स्थित डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू रेवाड़ी, न्यू किशनगढ़, न्यू श्रीमाधोपुर, न्यू फुलेरा पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल्स का लोकार्पण किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने न्यू भागेगा, न्यू साखुन, न्यू पचार मलिकपुर, न्यू डाबला, न्यू अटेली स्टेशन व जयपुर, दौसा, अलवर, रींगस रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल्स का लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें – काला जठेड़ी और राजस्थान की लेड़ी डान की शादी आज, संगीनों के साए में है बैंक्वेट हाल