जयपुर

PM Modi Gift : पीएम मोदी का राजस्थान को बड़ा तोहफा, 85 हजार करोड़ की सौगातों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

PM Modi Big Gift : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रेलवे की 85 हजार करोड़ रूपए से अधिक की 6 हजार रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में अहमदाबाद से वर्चुअल जुड़ेंगे।

जयपुरMar 11, 2024 / 08:20 am

Kirti Verma

pm modi Big Gift : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रेलवे की 85 हजार करोड़ रूपए से अधिक की 6 हजार रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिसमें प्रधानमंत्री राजस्थान में 61 वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट स्टॉल्स, 5 गति शक्ति कार्गों टर्मिनल, 19 गुड्स शेड, 22 डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर स्टेशन, 3 दोहरीकरण व नई रेल परियोजना, 2 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषिध केन्द्र, 214 इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, 74 सोलर स्टेशनों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में अहमदाबाद से वर्चुअल जुड़ेंगे।

इस संबंध मेें उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि देशभर में पहली बार 750 से अधिक स्थान पर एक साथ रेलवे की छह हजार से ज्यादा सौगातों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। यह रेकार्ड है। इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी कुचामन सिटी-नावां सिटी तथा फुलेरा-गोविन्दी मारवाड रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का लोकापर्ण करेंगे।

यह भी पढ़ें

आठवीं बोर्ड परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, डी ग्रेड वाले बच्चे होंगे पास, ई मतलब सप्लीमेंट्री

जैसलमेर में ट्रेन अनुरक्षण डिपो का शिलान्यास, वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट स्टॉल्स का लोकार्पण, गति शक्ति कार्गो टर्मिनल व गुड्स शेड का भी लोकार्पण करेंगे। भगत की कोठी स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र का भी शुभारम्भ करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस का चंडीगढ़ तक विस्तार के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह भी पढ़ें

भाजपा में शामिल हुए नेताओं को अशोक गहलोत ने दिखाया आइना, कहा – मुश्किल वक्त में पार्टी छोड़कर भाग गए

Hindi News / Jaipur / PM Modi Gift : पीएम मोदी का राजस्थान को बड़ा तोहफा, 85 हजार करोड़ की सौगातों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

लेटेस्ट जयपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.