scriptPM Modi की इस योजना से रेल यात्रियों को होगा लाभ, राजस्थान के इन स्टेशन की बदलेगी सूरत | PM Modi Amrit Bharat Station Scheme Virtual Foundation Stone Of Redevelopment On 26 February | Patrika News
जयपुर

PM Modi की इस योजना से रेल यात्रियों को होगा लाभ, राजस्थान के इन स्टेशन की बदलेगी सूरत

Government Schemes: डीआरएम ने बताया कि 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये देशभर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास और 1500 आरयूबी-आरओबी का लोकार्पण करेंगे।

जयपुरFeb 24, 2024 / 09:47 am

Akshita Deora

amrit_bharat_yojana.jpg

Amrit Bharat Station Scheme List: राजस्थान के बड़े ही नहीं छोटे स्टेशनों की भी सूरत बदलेगी। अमृत भारत योजना के तहत जयपुर रेल मंडल के छह स्टेशन का पुनर्विकास होगा। इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। इससे ट्रेनों के ठहराव की संख्या बढ़ेगी। साथ ही इन स्टेशनों को हैरिटेज लुक भी दिया जाएगा। यह जानकारी जयपुर रेल मंडल के डीआरएम विकास पुरवार ने शुक्रवार को मंडल कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी। डीआरएम ने बताया कि 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये देशभर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास और 1500 आरयूबी-आरओबी का लोकार्पण करेंगे। इसमें जयपुर मंडल के सांगानेर, दौसा, खैरथल, राजगढ़, नीमकाथाना, फतेहपुर शेखावाटी शामिल हैं। इन स्टेशनों पर भव्य पार्किंग, प्लेटफार्म का विस्तार, नए भवन, सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार के साथ ही सुविधाएं विकसित की जाएंगी। वहीं, सीनियर डीसीएम केके मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मंडल में 44 आरओबी-आरयूबी की सौगात भी देंगे। जयपुर मंडल में 15 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन में अब शाही शादी का मौका…प्री व पोस्ट वेडिंग शूट की भी मिलेगी सुविधा




उत्तर पश्चिम रेलवे के 85 स्टेशन अमृतभारत स्टेशन योजना के तहत विश्व स्तरीय बनाए जा रहे हैं। भविष्य में यात्रीभार देखते हुए उनमें सुविधाओं का विस्तार और विकास किया जा रहा है। उन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के साथ ही राजस्थान का हैरिटेज लुक दिया जा रहा है।
अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे

Hindi News / Jaipur / PM Modi की इस योजना से रेल यात्रियों को होगा लाभ, राजस्थान के इन स्टेशन की बदलेगी सूरत

ट्रेंडिंग वीडियो