scriptOnline Placement की तैयारी में 200 घंटे की कक्षाएं, रिज्यूमे से लेकर इंटरव्यू तक की स्किल्स कर रहे है बेहतर | Placement India Job Vacancy Online Class Jecrc University | Patrika News
जयपुर

Online Placement की तैयारी में 200 घंटे की कक्षाएं, रिज्यूमे से लेकर इंटरव्यू तक की स्किल्स कर रहे है बेहतर

कोरोना से बदला ट्रेनिंग स्वरूप, 132 मेंटॉर दे रहे है ऑनलाइन ट्रेनिंग, रिज्यूम से लेकर इंटरव्यू तक की स्किल्स कर रहे है बेहतर

जयपुरAug 28, 2020 / 08:13 pm

surendra kumar samariya

Online Placement की तैयारी में 200 घंटे की कक्षाएं, रिज्यूमे से लेकर इंटरव्यू तक की स्किल्स कर रहे है बेहतर

Online Placement की तैयारी में 200 घंटे की कक्षाएं, रिज्यूमे से लेकर इंटरव्यू तक की स्किल्स कर रहे है बेहतर

जयपुर

कोविड—19 वायरस के डर एजुकेशन सिस्टम का पूरा सिनोरियो बदल चुका है। परीक्षाओं को लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है। कहीं स्कूल—कॉलेज बंद है तो कहीं पर ऑनलाइन कक्षाएं चल रही है। वहीं, इस कोरोना काल को बहुत से इंस्टीटयूट और स्टूडेंट बड़ा फायदा भी उठा रहे है। कई यूनिवर्सिटी अपनी कक्षाओं को ऑनलाइन करने के साथ—साथ प्लेसमेंट ( Online Placement ) की ट्रेनिंग भी ऑनलाइन कराने लग गई है। इनमें जयपुर की जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ( JECRC University Jaipur ) ने इंडस्ट्री की जरुरतों के मुताबिक स्टूडेंट को तैयार करना शुरू कर दिया है।
इसके लिए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अधिकारी व करीब 132 मेंटॉर्स-शिक्षक मिलकर ऑनलाइन ही स्टूडेंट को कैंपस प्लेसमेंट के लिए मजबूत दावेदार बना रहे है। करीब 200 घंटे की कैंपस रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग में रिज्यूमे से लेकर इंटरव्यू तक की स्किल्स पर फोकस किया जा रहा है।
जॉब के मौका ना छूटे

इस यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल ने बताया कि संक्रमण से पूरा विश्व लड़ाई लड़ रहा है। इस दौर में स्टूडेंट के सामने आने वाले जॉब के सुनहरे मौकों को कैच कराने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। सीआरटी क्लासेज में समय प्रबंधन के साथ ही एडवांस स्किल्स भी सिखा रहे हैं। वहीं, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर मुक्त बिहारी और कॉर्पोरेट रिलेशंस हेड सीजो जोजी का कहना है कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए तैयार करने में पांच राष्ट्रीय एजेंसियों की मदद ली जा रही है।
ग्रेजुएट की डिमांड भी ज्यादा

जानकारी के अनुसार, कंपनियों को ऐसे युवाओं की ज्यादा डिमांड होती है जो तुरंत ज्वाइन कर सकें। इसके लिए कैंपस प्लेसमेंट में ग्रेजुएट को भी बुलाया जा रहा है। उन्हें भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Online Placement की तैयारी में 200 घंटे की कक्षाएं, रिज्यूमे से लेकर इंटरव्यू तक की स्किल्स कर रहे है बेहतर

ट्रेंडिंग वीडियो