PKC-ERCP परियोजना की रखी गई आधारशिला, कार्यक्रम में PM को भेंट की श्रीनाथजी की तस्वीर और शंख; जानिए खासियत
PKC-ERCP Project की आधारशिला मंगलवार 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई। इस दौरान पीएम का स्वागत एक खास तरह का शंख और भगवान श्रीनाथजी की प्रतिमा भेंट कर किया गया।
जयपुर। राजस्थान की महत्वाकांक्षी पार्वती-कालसिंध-चंबल-ईआरसीपी परियोजना (PKC-ERCP Project) की आधारशिला मंगलवार 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई। इस दौरान मंच पर सीएम भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और प्रदेश के अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान पीएम का स्वागत एक खास तरह का शंख और भगवान श्रीनाथजी की प्रतिमा भेंट कर किया गया।
जानिए शंख और भगवान श्रीनाथजी की प्रतिमा की खास बातें:
दरअसल, प्रधानमंत्री को भेंट किए गए शंख पर बहुत ही सुंदर हस्तकला उकेरी गई है। इसमें राजस्थान की हस्तशिल्प विशेषताओं को भी प्रदर्शित किया गया है। साथ ही यह शुभता, पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक है। शंख को अत्यंत शुभ और पवित्र माना जाता है। यह हिंदू सभ्यता में धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व रखता है। भगवान श्रीनाथजी की प्रतिमा भी खास थी। पीएम मोदी को भेंट की गई इस प्रतिमा की खासियत यह है कि इसमें लकड़ी के धातु पर तारों से श्रीनाथजी की छवि उकेरी गई है।
भगवान श्रीनाथजी के बारे में जानिए
श्रीनाथजी मंदिर राजस्थान के नाथद्वारा शहर में स्थित है और यह हिंदू धर्म के वैष्णव संप्रदाय के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है। यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप “श्रीनाथजी” को समर्पित है। मंदिर की कई विशेषताएं इसे अनूठा बनाती हैं। मंदिर की संरचना बहुत ही सरल और परंपरागत राजस्थानी शैली में है। मुख्य देवस्थान काले पत्थर से निर्मित है, और मंदिर की सजावट में सुंदर नक्काशी और पेंटिंग्स शामिल हैं। ऐसा माना जाता है कि श्रीनाथजी स्वयं भक्तों की प्रार्थनाओं को सुनते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यह मंदिर भक्तों के लिए एक आस्था का केंद्र है और हजारों लोग हर साल दर्शन के लिए आते हैं।