कांग्रेस सरकार में जलदाय विभाग में किए गए तबादले सवालों के घेरे में रहे। बयाना अधिशासी अभियंता धर्मेन्द्र दीपक को तीन बार एपीओ कर दिया गया। जयपुर में ब्रह्मपुरी में अधिशासी अभियंता देवेन्द्र जेठू को हटाया गया और उनकी जगह बालान की तैनाती हुई। बालान को हटा कर गिरीश जैन को लगाया। चार महीने बाद जैन को हटा कर निशा शर्मा को अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
सुबह पांच मिनट के लिए आते हैं मुख्यालय फिर घर पर आराम
लगभग दो वर्ष से एपीओ होकर हर महीने लाखों का वेतन ले रहे 40 से ज्यादा जलदाय इंजीनियर सुबह 10 बजे एक बार जल भवन मुख्यालय में मुख्य अभियंता प्रशासन के कार्यालय में उपस्थति दर्ज करने के लिए आते हैं। पांच मिनट वहां रूकते हैं और फिर अपने घर जाकर आराम करते हैं। इंजीनियर कहते हैं कि सरकार ने कोई काम ही नहीं दे रखा तो क्या करें। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक पोस्टिंग नहीं मिली है।