scriptराजस्थान में घर बैठे ही मिल रहा 40 इंजीनियरों को बिना काम हर महीने लाखों का वेतन,सरकार ने दिया अब तक 6 करोड़ का वेतन | phed rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में घर बैठे ही मिल रहा 40 इंजीनियरों को बिना काम हर महीने लाखों का वेतन,सरकार ने दिया अब तक 6 करोड़ का वेतन

– भाजपा सरकार में भी नहीं दिख रही चिंता

जयपुरFeb 06, 2024 / 11:50 am

PUNEET SHARMA

jal_bhawan.jpg
जयपुर. काम नहीं तो वेतन नहीं… लेकिन जलदाय विभाग में इसके उलट चल रहा है। दो वर्ष पहले अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता स्तर के 40 इंजीनियरों को एपीओ कर दिया गया। ये इंजीनियर बिना काम ही हर महीने लाखों रुपए का वेतन उठा रहे हैं। जलदाय इंजीनियरों का कहना है कि एपीओ इंजीनियरों को सरकार वेतन के तौर पर 6 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान कर चुकी है। इधर, भाजपा सरकार में भी इन इंजीनियरों को लेकर चिंता नहीं है।
…..
अधिशासी अभियंता-तीन से चार बार एपीओ
कांग्रेस सरकार में जलदाय विभाग में किए गए तबादले सवालों के घेरे में रहे। बयाना अधिशासी अभियंता धर्मेन्द्र दीपक को तीन बार एपीओ कर दिया गया। जयपुर में ब्रह्मपुरी में अधिशासी अभियंता देवेन्द्र जेठू को हटाया गया और उनकी जगह बालान की तैनाती हुई। बालान को हटा कर गिरीश जैन को लगाया। चार महीने बाद जैन को हटा कर निशा शर्मा को अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
सुबह पांच मिनट के लिए आते हैं मुख्यालय फिर घर पर आराम
लगभग दो वर्ष से एपीओ होकर हर महीने लाखों का वेतन ले रहे 40 से ज्यादा जलदाय इंजीनियर सुबह 10 बजे एक बार जल भवन मुख्यालय में मुख्य अभियंता प्रशासन के कार्यालय में उपस्थति दर्ज करने के लिए आते हैं। पांच मिनट वहां रूकते हैं और फिर अपने घर जाकर आराम करते हैं। इंजीनियर कहते हैं कि सरकार ने कोई काम ही नहीं दे रखा तो क्या करें। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक पोस्टिंग नहीं मिली है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में घर बैठे ही मिल रहा 40 इंजीनियरों को बिना काम हर महीने लाखों का वेतन,सरकार ने दिया अब तक 6 करोड़ का वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो