सचिव शशांक कौरानी ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की सबसे ज्यादा समस्या बीपीसीएल और एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर है। इन कंपनियों के डिपो से डीलर्स की जरूरत के अनुसार भुगतान के नए नियमों की आड लेकर न पेट्रोल दिया जा रहा है और न ही डीजल।
झुन्झुनु जिले में कई पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं। जयपुर शहर में सीतापुरा स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल खत्म हो गया। एक पेट्रोल पंप दिन भर बंद रहा और शाम को डिपो से तेल मिला। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 150 से ज्यादा पंप पर ऐसे ही हालात रहे। जयपुर शहर में एचपीसीएल के 60 और बीपीसीएल के 30 पेट्रोल पंप हैं।
उधर चार दिन से प्रदेश के पेट्रोलियम डीलर्स तेल कंपनियों के अधिकारियों को ज्ञापन देकर भुगतान के नए नियमों को बदलने की गुहार कर रहे हैं। लेकिन तेल कंपनियां नए नियमों से पीछे हटने को तैयार नहीं है। अगर आज भी यही हालात रहे तो आज शाम तक 2500 पेट्रोल पंप पर ताले लग सकते हैं।