इसलिए इनके लिए भी निकाय से पहचान से जुड़े नियम कायदे बनने चाहिए, जिससे उसकी जनता के प्रति एक जिम्मेदारी तय हो। रामबाबू गुप्ता और कैलाश शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को मतदान का महत्व समझाना चाहिए। भगवती प्रसाद शर्मा ने कॉलोनी स्तर पर मतदान में जाने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। डॉ.पुष्पा शर्मा ने प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान के लिए पुरुषों से महिलाओं को प्रोत्साहित करने की बात कही।
राजसिंह गोपालिया, प्रजापति ने कहा कि पत्रिका के अभियान से लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता आ रही है। यजवेंद्र यादव और नीरज गोधा ने साफ और स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को समर्थन देने का मुदृदा उठाया और ई—वोटिंग की मांग की। डॉ.श्रषभ जैन और एस के गुप्ता ने चिकित्सा सुविधा और बेहतर करने पर जोर दिया। के.के शर्मा और सीए हेमंत बंसल ने कॉलोनी और शहर की पानी—बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी बात रखी। दिनेश गाड़ोदिया व अन्य सदस्यों ने 2030 में राजस्थान अन्य राज्यों से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में अग्रणी हो और महिला सुरक्षा के साथ साथ अपराध मुक्त हो।