scriptपत्रिका जागो जनमत अभियान : व्यापारियों की तरह थड़ी ठेले वालों की पहचान सार्वजनिक हो | Patrika Jaago Janmat Campaign for Traders | Patrika News
जयपुर

पत्रिका जागो जनमत अभियान : व्यापारियों की तरह थड़ी ठेले वालों की पहचान सार्वजनिक हो

Patrika Jaago Janmat Campaign : जयपुर। पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत श्रीगणेश कॉलोनी श्रीगोपालनगर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जनसभा आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय लोगों ने अपने मुदृदृे रखे और पत्रिका विजन—2030 तैयार किया गया।

जयपुरNov 07, 2023 / 09:21 pm

जमील खान

Patrika Jaago Janmat Campaign

Patrika Jaago Janmat Campaign

Patrika Jaago Janmat Campaign : जयपुर। पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत श्रीगणेश कॉलोनी श्रीगोपालनगर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जनसभा आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय लोगों ने अपने मुदृदृे रखे और पत्रिका विजन—2030 तैयार किया गया। श्री हरि रामकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित इस सभा में सीए सीताराम खंडेलवाल ने कहा कि एक व्यापारी को नगर निकाय की प्रक्रियाओं से गुजरकर कई सारे लाइसेंस लेने पड़़ते हैं, तब जाकर वह अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है। जबकि थड़ी ठेले वाले इन सभी सरकारी औपचारिकता से परे हैं।

इसलिए इनके लिए भी निकाय से पहचान से जुड़े नियम कायदे बनने चाहिए, जिससे उसकी जनता के प्रति एक जिम्मेदारी तय हो। रामबाबू गुप्ता और कैलाश शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को मतदान का महत्व समझाना चाहिए। भगवती प्रसाद शर्मा ने कॉलोनी स्तर पर मतदान में जाने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। डॉ.पुष्पा शर्मा ने प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान के लिए पुरुषों से महिलाओं को प्रोत्साहित करने की बात कही।

राजसिंह गोपालिया, प्रजापति ने कहा कि पत्रिका के अभियान से लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता आ रही है। यजवेंद्र यादव और नीरज गोधा ने साफ और स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को समर्थन देने का मुदृदा उठाया और ई—वोटिंग की मांग की। डॉ.श्रषभ जैन और एस के गुप्ता ने चिकित्सा सुविधा और बेहतर करने पर जोर दिया। के.के शर्मा और सीए हेमंत बंसल ने कॉलोनी और शहर की पानी—बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी बात रखी। दिनेश गाड़ोदिया व अन्य सदस्यों ने 2030 में राजस्थान अन्य राज्यों से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में अग्रणी हो और महिला सुरक्षा के साथ साथ अपराध मुक्त हो।

Hindi News / Jaipur / पत्रिका जागो जनमत अभियान : व्यापारियों की तरह थड़ी ठेले वालों की पहचान सार्वजनिक हो

ट्रेंडिंग वीडियो