जयपुर

पशु परिचर सीधी भर्ती-2023 परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी, इन 3 दिन दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति

RSSB Update : पशु परिचर सीधी भर्ती-2023 परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी हो गई है। 28 से 30 जनवरी तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने का मिलेगा मौका। जानें और बातें।

जयपुरJan 24, 2025 / 07:43 pm

Sanjay Kumar Srivastava

RSSB Update : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1 दिसम्बर, 2 दिसम्बर एवं 3 दिसम्बर, 2024 को आयोजित पशु परिचर सीधी भर्ती-2023 के सभी चरणों के मास्टर प्रश्न पत्र एवं इनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी प्रश्न अथवा इनके उत्तर के सम्बन्ध में कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क के साथ आगामी 28 जनवरी मध्य रात्रि से 30 जनवरी रात्रि 23.59 बजे तक अपनी ऑनलाइन आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकता है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव ने कहीं कई अहम बातें

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ.बी.सी.बधाल ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए थे। अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित है। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिए गए विकल्पों का क्रम भी अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। इसलिए परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की जनता को सीएम भजनलाल ने दिए कई तोहफे, जानें क्या हैं

निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं

परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से देय शुल्क (प्रति आपत्ति 100 रुपए) ई-मित्र पेमेन्ट गेटवे या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से जमा करवाएं। ऑनलाइन के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Weather Update : IMD का नया Prediction, राजस्थान में 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम, जानें

ये लिखना आवश्यक है

आपत्तियों के लिए पोर्टल पर मानक, प्रमाणिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखें। संदर्भ में पुस्तक, लेखक व प्रकाशक के नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें

Kota News : महज एक हजार रुपए में मिल रही प्रतिबंधित ई-सिगरेट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा

आपत्ति दर्ज करते समय साक्ष्य के मूल कंटेंट में कूटरचना कर अपलोड करने पर अभ्यर्थी के विरुद्ध बोर्ड के विनिमयों के अंतर्गत कार्रवाई तथा आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / पशु परिचर सीधी भर्ती-2023 परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी, इन 3 दिन दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.