scriptपेपर लीक प्रकरण : अभ्यर्थी को उपलब्ध करवाया था पेपर, फरार आरोपी गिफ्तार | Paper was provided to the candidate, absconding accused arrested | Patrika News
जयपुर

पेपर लीक प्रकरण : अभ्यर्थी को उपलब्ध करवाया था पेपर, फरार आरोपी गिफ्तार

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार को कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 के पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जयपुरJan 07, 2024 / 12:42 am

GAURAV JAIN

paper_leak.jpg

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार को कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 के पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एटीएस एवं एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर, 2020 को आयोजित कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 का पेपर परीक्षा से पहले लीक हो गया था। इस संबंध में सांगानेर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की जांच एसओजी कर रही थी। एसओजी टीम ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी भोजपुरा कलां जोबनेर निवासी यशपाल चौधरी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

परीक्षा से पहले ही मिल गया था पेपर

एसओजी की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यशपाल चौधरी ने कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 का पेपर मुकेश बाना और बलवीर सुण्डा से प्राप्त कर अभ्यर्थी को उपलब्ध करवाया था। इस मामले में मुकेश और बलवीर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। एसओजी गिरफ्तार आरोपी यशपाल से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटा रही है। गौरतलब है कि एसओजी इससे पूर्व अब तक इस प्रकरण में 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Hindi News / Jaipur / पेपर लीक प्रकरण : अभ्यर्थी को उपलब्ध करवाया था पेपर, फरार आरोपी गिफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो