scriptपेपर लीक मामले को लेकर मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी | Paper Leak Issue Aam Aadmi Party Protest On Road | Patrika News
जयपुर

पेपर लीक मामले को लेकर मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी

पेपर लीक मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा की संलिप्तता सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी युवाओं के हित में मैदान में उतर गई है। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को सभी जिलों में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरपीएससी चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की।

जयपुरApr 19, 2023 / 06:59 pm

Umesh Sharma

पेपर लीक मामले को लेकर मैदान उतरी आम आदमी पार्टी

पेपर लीक मामले को लेकर मैदान उतरी आम आदमी पार्टी

जयपुर। पेपर लीक मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा की संलिप्तता सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी युवाओं के हित में मैदान में उतर गई है। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को सभी जिलों में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरपीएससी चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की।

पार्टी ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं का मनोबल टूटने लगा है। पेपर लीक में आरपीएससी मेंबर की भूमिका सामने आई है। यह शासन व्यवस्था पर कलंक है। इससे लाखों युवाओं की कड़ी मेहनत, समय, धन और भविष्य पर प्रश्न चिह्न उठा है। यह अक्षम्य है। आरपीएससी सदस्य की संलिप्तता से चेयरमैन की भूमिका की भी जांच हो और उनको बर्खास्त किया जाए।

पार्टी ने कहा कि बाबूलाल कटारा के कृत्य से आयोग की साख को नुकसान पहुंचा है। लगातार विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक होने के बावजूद आरोपियों पर प्रभावी कार्रवाई न होना इस बात का संकेत है कि ऐसे लोगों को राजनीतिक और अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। पार्टी ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि भविष्य में युवाओं के साथ ऐसा कोई खिलवाड़ न हो और पारदर्शिता से परीक्षाओं का आयोजन करवाकर बेरोजगारों को समय पर नौकरी दी जाए। जयपुर कलेक्टर के नाम जिलाध्यक्ष कमल भार्गव और लोकसभा प्रभारी अर्चित गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।

https://youtu.be/YUdgCGUJ9n4

Hindi News / Jaipur / पेपर लीक मामले को लेकर मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी

ट्रेंडिंग वीडियो