बिना संसाधन के ही रेस्क्यू के लिए पहुंची वन विभाग की टीम – आबादी क्षेत्र में पैंथर घुसने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर तो पहुंच गई लेकिन रेस्क्यू के लिए उनके पास सिर्फ लाठी, डंडे के अलावा कुछ नहीं है।
पूरे दिन बे-बस रही वन विभाग की टीम वन विभाग की टीम पैंथर के मूवमेंट के चक्कर में पूरे दिन तैनात रही। उसी के साथ पुलिस भी पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही। वन विभाग की टीम बेबस रही व इधर-उधर ता, झाक कर समय बिताती रही। वहीं मौके पर उदयपुरवाटी वर्तमान विधायक भगवाना राम सैनी, पूर्व राज्य मंत्री व पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जहाज सरपंच कविता सैनी, रोहिताश सैनी पचलंगी, गोरखनाथ मंदिर पुजारी बाबूलाल योगी सहित अन्य लोग भी मौके पर उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री गुढ़ा ने तो रेस्क्यू टीम के साथ रेस्क्यू करवाने की कोशिश भी की।
जयपुर से आई रेस्क्यू टीम लगभग 4 घंटे के इंतजार के बाद जयपुर से रेस्क्यू टीम आई। रेस्क्यू टीम ने जूही मौका देखा व पैंथर का रेस्क्यू करने के लिए तैयार हुए। वहीं पैंथर मौके से फरार हो गया। पैंथर इधर-उधर घरों में घुसने की कोशिश करने लगा लेकिन ग्रामीणों ने हल्ला कर उसको भगा दिया। पैंथर एक पहाड़ी में जाकर छुप गया। रेस्क्यू टीम पहाड़ी में रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है।