scriptPanther : जहाज गांव आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर, पूरे दिन दहशत में रहे लोग | Patrika News
जयपुर

Panther : जहाज गांव आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर, पूरे दिन दहशत में रहे लोग

भोजन पानी की तलाश में वैसे तो आए दिन पहाड़ी क्षेत्र के आस-पास के गांवों में पैंथर सहित हिंसक जंगली जानवर का आना-जाना आम बात है। वहीं बुधवार सुबह- सुबह ही एक पैंथर जहाज गांव बोद्या मोड़ के पास ढाणी बोकन्या वाली में आ गया।

जयपुरDec 18, 2024 / 11:19 am

Mohan Murari

– वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर बिना संसाधन कैसे करें रेस्क्यू

– 5 घंटे के इंतजार के बाद जयपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम, रेस्क्यू के दौरान ही फरार हुआ पैंथर

जयपुर- पचलंगी। भोजन पानी की तलाश में वैसे तो आए दिन पहाड़ी क्षेत्र के आस-पास के गांवों में पैंथर सहित हिंसक जंगली जानवर का आना-जाना आम बात है। वहीं बुधवार सुबह- सुबह ही एक पैंथर जहाज गांव बोद्यामोड़ के पास ढाणी बोकन्या वाली में आ गया। ढाणी के तेजपाल सैनी सहित अन्य लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पैंथर चारपाई के नीचे जाकर छुप गया। घर के स्कूल में जाने वाले बच्चों ने जब पैंथर को देखा तो आवाज के साथ पैंथर एक घर से निकलकर दूसरे घर में जा घुसा। ग्रामीणों ने हिम्मत करके लोहे का गेट लगाया। पैंथर लोहे का गेट तोड़कर बाहर पेड़ पौधों में जाकर छुप गया। ग्रामीणों की सूचना पर उदयपुरवाटी क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार फगेड़िया , वनरक्षक मनसा वन चौकी विनोद यादव, पचलंगी पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार, बीट अधिकारी अमित  यादव सहित अन्य वन कर्मी मौके पर पहुंचे। मौके पर माहौल खराब होने के कारण उदयपुरवाटी थाना अधिकारी राजेश कुमार मय जाब्ते के पहुंचे। लंबे इंतजार के बाद पैंथर का मूवमेंट नहीं होने पर झुंझुनूं से उपवन संरक्षक बनवारी लाल नेहरा भी मौके पर पहुंचे। भीड़ अधिक होने पर सुरक्षा के लिए लिहाज से उदयपुरवाटी थाने के पुलिस के पुलिस जाब्ते के साथ पुलिस लाइन नीमकाथाना से आरएसी का जाब्ता बुलाया गया। सुख नदी में नीलगाय का शिकार कर पैंथर आया आबादी क्षेत्र में -जहाज, पचलंगी सीमा पर पैंथर एक नीलगाय का शिकार किया था। फसलों की सुरक्षा में लगे किसानों ने पैंथर को देखा तो हल्ले गुल्ले के साथ पैंथर आबादी क्षेत्र में आ गया।
बिना संसाधन के ही रेस्क्यू के लिए पहुंची वन विभाग की टीम – आबादी क्षेत्र में पैंथर घुसने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर तो पहुंच गई लेकिन रेस्क्यू के लिए उनके पास सिर्फ लाठी, डंडे के अलावा कुछ नहीं है।
पूरे दिन बे-बस रही वन विभाग की टीम

वन विभाग की टीम पैंथर के मूवमेंट के चक्कर में पूरे दिन तैनात रही। उसी के साथ पुलिस भी पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही। वन विभाग की टीम बेबस रही व इधर-उधर ता, झाक कर समय बिताती रही। वहीं मौके पर उदयपुरवाटी वर्तमान विधायक भगवाना राम सैनी, पूर्व राज्य मंत्री व पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जहाज सरपंच कविता सैनी, रोहिताश सैनी पचलंगी, गोरखनाथ मंदिर पुजारी बाबूलाल योगी सहित अन्य लोग भी मौके पर उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री गुढ़ा ने तो रेस्क्यू टीम के साथ रेस्क्यू करवाने की कोशिश भी की।
जयपुर से आई रेस्क्यू टीम

लगभग 4 घंटे के इंतजार के बाद जयपुर से रेस्क्यू टीम आई। रेस्क्यू टीम ने जूही मौका देखा व पैंथर का रेस्क्यू करने के लिए तैयार हुए। वहीं पैंथर मौके से फरार हो गया। पैंथर इधर-उधर घरों में घुसने की कोशिश करने लगा लेकिन ग्रामीणों ने हल्ला कर उसको भगा दिया। पैंथर एक पहाड़ी में जाकर छुप गया। रेस्क्यू टीम पहाड़ी में रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है।

Hindi News / Jaipur / Panther : जहाज गांव आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर, पूरे दिन दहशत में रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो