जयपुर

panther movement : बीच राह बैठा मिला पैंथर…., लोगों में दहशत व्याप्त

– एक बाइक सवार बाल-बाल बचा जयपुर। वन्यजीवों का अब सड़कों पर आना आम बात है। पैंथर कभी भी सड़कों पर आ जाते हैं। ऐसा ही वाक्या बीती रात भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर हुआ। जहां एक पैंथर ओवरब्रिज के नीचे आकर बैठ गया। जैसे ही लोगों ने पैंथर को देखा तो मार्ग बदल कर जाना पड़ा। […]

जयपुरAug 31, 2024 / 09:22 am

Mohan Murari

– एक बाइक सवार बाल-बाल बचा
जयपुर। वन्यजीवों का अब सड़कों पर आना आम बात है। पैंथर कभी भी सड़कों पर आ जाते हैं। ऐसा ही वाक्या बीती रात भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर हुआ। जहां एक पैंथर ओवरब्रिज के नीचे आकर बैठ गया। जैसे ही लोगों ने पैंथर को देखा तो मार्ग बदल कर जाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर धूलखेड़ा ओवरब्रिज के नीचे पैंथर नजर आने से आसपास के लोग दहशत में आ गए। वन विभाग ने पैंथर को दबोचने के लिए पिंजरा रखवाया है। पुर व आसपास के गांव एवं धूलखेड़ा क्षेत्र में गत एक सप्ताह से पैंथर की मौजूदगी से क्षेत्र के लोग दहशत व्याप्त है। रात को धूलखेड़ा ओवरब्रिज के नीच पैंथर देखा गया। पैंथर को बीच सड़क पर देख कर दोपहिया वाहन चालकों ने डर कर रास्ता बदल दिया जबकि कार व बसों में मौजूद लोग भी सावधानी से गुजरे।
गंगापुर से लेकर पुर तक अलर्ट

उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि राजसमंद क्षेत्र में पैंथर के बढ़े कुनबे से गंगापुर से लेकर पुर क्षेत्र में पैंथरों की आवाजाही शुरू हो गई है। इसे लेकर वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर दिया है। खासकर रात में अकेले नहीं गुजरने की हिदायत दी गई है। कई स्थानों पर पिंजरे लगाए गए है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / panther movement : बीच राह बैठा मिला पैंथर…., लोगों में दहशत व्याप्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.