जयपुर। राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ ने केबिनेट मंत्री डॉ.बीडी कल्ला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षकों का 7 वां वेतनमान लागू करने की मांग की है। संघ के उपाध्यक्ष कपिल ज्याणी और सचिव हितेश सैनी ने बताया कि राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में कार्यरत लगभग 1000 शिक्षक अभी भी सातवें वेतनमान से वंचित हैं, जबकि 7 वां वेतनमान जनवरी 2016 से ही लागू हो गया था। राज्य के अन्य सभी विभागों में 7 वां वेतनमान लागू किए हुए लगभग 6 वर्ष गुजर चुके हैं लेकिन पॉलिटेक्निक शिक्षकों के प्रयासों के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।