31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JKK Exibition: जवाहर कला केंद्र में चित्र कला प्रदर्शनी ’रंग भरे गुब्बारे’ का शुभारम्भ

JKK Exibition: जवाहर कला केंद्र में पूर्व आईएएस शुचि शर्मा के बनाए चित्र सजे

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Oct 16, 2021

Painting exhibition 'Colorful Balloons' inaugurated at Jawahar Kala Kendra

Painting exhibition 'Colorful Balloons' inaugurated at Jawahar Kala Kendra

JKK Exibition:जवाहर कला केंद्र की सुरेख आर्ट गैलरी में शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा की पूर्व अधिकारी शुचि शर्मा की चित्र कला प्रदर्शनी ’रंग भरे ग़ुब्बारे’ शुरू हुई। प्रदर्शनी का उद्धाटन कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ और राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने किया। चित्र प्रदर्शनी में शुचि शर्मा ने जलरंगों से बने पॉर्ट्रेट, लैंड्स्केप्स, स्टिल लाइफ़ व अन्य जीवन से प्रभावित चित्रों का प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शनी 18 अक्टूबर तक चलेगी। शुचि शर्मा ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों से होने वाली आय ऐसे बच्चों के सहायतार्थ खर्च की जाएगी, जो कोविड के कारण अनाथ हो गए हैं। उन्होंने बताया कि संगीत, साहित्य, कला में उनकी हमेशा से ही गहरी रुचि रही है और उनके लिए चित्र बनाना उनका पैशन है, जिससे उन्हें लगातार नई ऊर्जा और सकारात्मकता मिलती है। उन्होंने बताया कि गत एक वर्ष में उन्होंने 120 से अधिक चित्र बनाए हैं, जिन्हें यहां प्रदर्शित किया है। कला प्रदर्शनी को देखते हुए प्रमुख शासन सचिव राठौड़ ने कहा कि इन चित्रों में जीवन के विविध रंगों और भावनाओं की खूबसूरत अभिव्यक्ति है, जो अभिभूत करने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रकृति और मानवीय संवेदनाओं को बेहद कुशलता से कागज पर उकेरा गया है। इस अवसर पर आवासन आयुक्त ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि चित्रों में रंगों के संयोजन बेहद खूबसूरत है और हर चित्र किसी ना किसी भाव को प्रदर्शित कर रहा है, जो चित्रकार की गहरी सोच की ही परिणीति है।

Story Loader