पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के बाद विदेशी पावणों की संख्या में गिरावट हुई और अब भी कम है। लेकिन इसकी भरपाई अब देसी पर्यटक कर रहे हैं। राजस्थान के जयपुर,खाटूश्याम,चित्तौड़गढ,अजमेर समेत अन्य जिलों के पर्यटन स्थलों पर पहुंचने वाले देसी पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जहां 2022 में राजस्थान में 10 करोड 83 लाख देसी पर्यटक आए वहीं 2023 में इनकी संख्या में लगभग 8 करोड का इजाफा हो गया जो पिछले वर्ष के मुकाबले 65 प्रतिशत है।
2019 – 5.52 – 16.06
2020 – 1.51 – 4.46
2021 – 2.19 – 0.35
2022 – 10.83 – 3.97
2023 – 17.90 – 17.00 ये रहे देसी पर्यटकों के लिए टॉप 5 टूरिस्ट डेस्टीनेशन
खाटूश्याम-2.63 (खाटूश्याम मंदिर)
जयपुर-2.12 (प्रसिद्ध स्मारक,गोविंद देव मंदिर)
अजमेर-1.56(अजमेर दरगाह,पुष्कर ब्राहमा मंदिर)
चित्तौड़गढ-1.42-(सांवलिया सेठ मंदिर,चित्तौड का किला )
सवाई माधोपुर-1.35( रणथंभोर नेशनल पार्क,त्रिनेत्र गणेश मंदिर)
देसी में खाटूश्याम और विदेशी में जयपुर पहले नंबर पर 2023 में राजस्थान में देसी पर्यटन के बूम को देखें तो नई तस्वीर सामने आती है। देसी पर्यटकों के मामले में खाटूश्याम पहले नंबर पर है। वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या के मामले में जयपुर पहले नंबर पर है। खाटूश्याम में जहां 2 करोड़ 63 लाख देसी पर्यटक पहुंचे वहीं जयपुर में 8 लाख विदेशी पर्यटक आए।