नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि किस्सा कुर्सी में ऑडियो टेप, टेलीफोन टेप किसने करवाई ? इसकी भी जांच करवाओ कौन अपराधी है इस मामले में। जमानत अपराधी का कानून सिद्ध अधिकार है, इसलिए यह कानून चलने वाला नहीं है। राठौड़ ने कहा कि क्या कानून बनेगा तो उसे राष्ट्रपति के पास नहीं भेजना पड़ेगा, धारीवाल ने कहा कि मुझे अफसोस है कि किसी भी सदस्य ने इस एक्ट को नहीं पढ़ा।
बायतू विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि पेपर बनाने वाले से लेकर वहां से लेकर पेपर लीक तक संगठित अपराध हुआ है। एनडीपीएस संगठित अपराध है। आज प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है सिंथेटिक ड्रग्स।
सच्चाई यह है कि हर गांव ढाणी तक स्मैक आ चुकी है। राजस्थान में सबसे सस्ती बजरी बाड़मेर में मिलती है।