हालांकि यह भी सामने आया है कि इस मामले में कमेटी के कुछ चिकित्सकों ने अपनी गलती मानने से इनकार करते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने पूरे मामले में प्रथम साक्ष्यों के आधार पर कमेटियों को पूरे तंत्र की निगरानी करने में फेल माना है, जिसके कारण अस्पताल और कॉलेज में यह खेल तीन साल से चलता रहा। मामले में सरकार के स्तर पर भी पुलिस में मामला दर्ज करवाए जाने की तैयारी है।
एसएमएस अधीक्षक बोले-सरकार जो भी निर्देश देगी हमें वो स्वीकार
सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने कहा कि इस्तीफे के लिए हमें अभी तक किसी ने नहीं कहा है। सरकार जो भी निर्देश देगी हमें वो स्वीकार है। हमने आगे बढ़कर पूरे मामले का खुलासा करने का काम किया है। आगे भी हम सरकार के हर कदम के साथ हैं।