Kota Greenfield Airport: कोटा के नए एयरपोर्ट के लिए डाबी से आएगा पत्थर, गामछ से मिट्टी, जानें क्या-क्या होगा खास
बंद नहीं होगा युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम को भाजपा सरकार बंद नहीं करेगी। इस पर भी सहमति बन गई है। हालांकि, इसमें युवाओं के चयन प्रक्रिया बदली जा रही है। ऐसे 150 युवाओं का चयन किया जाएगा, जिसने बारहवीं कक्षा से स्नातक-स्नातकोत्तर तक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हो और काम में क्रिएटिविटी हो। इनमें से 50 युवाओं को हर कलक्टर के साथ जोड़ा जाएगा। बाकी सौ को प्रमुख सचिव और सचिव रैंक के अधिकारियों के साथ जोड़ेंगे।इनोवेशन की जरूरत महसूस, फिर आइडिया
हर सरकार योजनाएं बनाती हैं, लेकिन आमजन तक प्रभावी क्रियान्वयन उस स्तर पर नहीं हो पा रहा। योजनाओं में इनोवेशन की जरूरत महसूस की गई। उसे आमजन तक प्रसारित करने का तरीका भी बदलना जरूरी माना।- * 60 हजार रुपए स्टाईपेंड और 5 हजार रुपए अन्य कार्य के लिए
* 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष न्यनूतम उम्र
* 75% न्यूनतम अंक शैक्षणिक योग्यता
Rajasthan Govt Jobs: SI टेलिकॉम के पदों पर निकली भर्ती, 27 दिसंबर कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
इनमें रहेगी भूमिका
• पॉलिसी बनाने में भूमिका रहेगी।• योजनाओं और कार्यक्रमों में नवाचार बताएंगे। ज्यावा से ज्यादा लोगों तक प्रसारित करने का प्लान बनाएंगे।
• सरकारी कार्यक्रमों का विश्लेषण और सुधार के लिए सुझाव।
• सर्विस डिलीवरी के लिए इकोसिस्टम तैयार करना, इससे युवाओं को जोड़ना।