scriptकोटा में करंट से झुलसने का मामला : जयपुर में एक बच्चे की मौत, अन्य चार बच्चों का इलाज जारी | One child died of electrocution in Kota | Patrika News
जयपुर

कोटा में करंट से झुलसने का मामला : जयपुर में एक बच्चे की मौत, अन्य चार बच्चों का इलाज जारी

कोटा में करंट से झुलसे एक बच्चे की मौत हो गई है।

जयपुरMar 10, 2024 / 12:20 pm

Manish Chaturvedi

sms123.jpg

जयपुर। कोटा में शुक्रवार को शिव बारात के दौरान 16 बच्चे करंट लगने से घायल हो गए। इनमें से पांच बच्चों को गंभीर हालात में जयपुर रैफर किया गया। इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है। शनिवार रात को एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान शगुन ने दम तोड़ दिया है। अन्य चार घायल बच्चों का बर्न आईसीयू में इलाज चल रहा है।

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने बताया कि एक बच्चे शगुन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। यह बच्चा 95 फीसदी से ज्यादा झुलस चुका था। जिसका न्यूरो सर्जिकल आईसीयू में इलाज चल रहा था। शनिवार रात को बच्चे की इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर मौत हो गई। इसके अलावा अन्य चार बच्चों का बर्न आईसीयू में इलाज चल रहा है। इनमें से दो बच्चे 55 फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए है। एक बच्चा 45 फीसदी से ज्यादा और एक बच्चा करीब 35 फीसदी तक झुलसा हुआ है। इन बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

बता दें कोटा में यह घटना शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े 11 बजे से 12 बजे के बीच उस समय हुई। जब शिव बारात कालीबस्ती से गुजर रही थी। यात्रा में शामिल एक लड़के ने 22 फुट लंबी लोहे की छड़ पकड़ रखी थी जो ऊपर से गुजर रहे ‘हाई-टेंशन’ तार के संपर्क में आ गयी। छड़ के ऊपर एक झंडा भी लगा हुआ था। जिस बच्चे ने झंडा पकड़ा हुआ था। वह 100 फीसदी तक झुलस गया। वहीं उस बच्चे को बचाने का प्रयास करने वाले अन्य बच्चे भी झुलस गए।

Hindi News / Jaipur / कोटा में करंट से झुलसने का मामला : जयपुर में एक बच्चे की मौत, अन्य चार बच्चों का इलाज जारी

ट्रेंडिंग वीडियो