scriptIndian Railway : तरूण जैन बने अहमदाबाद के डीआरएम | Nwr cptm tarun jain become DRM Ahmedabad | Patrika News
जयपुर

Indian Railway : तरूण जैन बने अहमदाबाद के डीआरएम

उत्तर पश्चिम रेलवे के पूर्व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी और वर्तमान में सीपीटीएम के रूप में रेलवे की यातायात व्यवस्था संभाल रहे तरूण जैन को अहमदाबाद का रेलवे मंडल प्रबंधक बनाया गया है। राष्ट्रपति के आदेशानुसार रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को यह आदेश जारी कर दिया। तरूण जैन इससे पहले अहमदाबाद में ही डीओएम के रूप में साढे पांच साल तक काम कर चुके हैं। सबसे बडी बात यह है कि मंडल परिकल्पना के समय जैन वहीं कार्यरत थे। इसके अलावा गांधीधाम में भी वह क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्यरत रहे।

जयपुरAug 06, 2021 / 10:52 pm

Anand Mani Tripathi

t.jpeg

तरूण जैन बने अहमदाबाद DRM

जयपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के पूर्व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी और वर्तमान में सीपीटीएम के रूप में रेलवे की यातायात व्यवस्था संभाल रहे तरूण जैन को अहमदाबाद का रेलवे मंडल प्रबंधक बनाया गया है। राष्ट्रपति के आदेशानुसार रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को यह आदेश जारी कर दिया। तरूण जैन इससे पहले अहमदाबाद में ही डीओएम के रूप में साढे पांच साल तक काम कर चुके हैं। सबसे बडी बात यह है कि मंडल परिकल्पना के समय जैन वहीं कार्यरत थे। इसके अलावा गांधीधाम में भी वह क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्यरत रहे।

तरूण जैन को रेलवे में उनके नवाचार और मानवीय पहलू के कारण विशेष रूप से जाना जाता है। जैन उस समय सुर्खियों में आए थे जब कोरोना लॉकडाउन के दौरान तीन साल के एक विशेष बच्चे को 20 लीटर ऊंट का दूध पहुंचाने के लिए उन्होंने न केवल पूरी पार्सल ट्रेन रोक दी थी बल्कि दूध पहुंचाने का भी इंतजाम किया था। इस बच्चे की बीमारी ऐसी थी कि दूध ही उसके दवा के रूप में काम करती थी।

1993 बैच के आईआरटीएस अधिकारी तरूण जैन उत्तर पश्चिम रेलवे में ही डीजीएम और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के रूप में वह उत्तर पश्चिम रेलवे के सबसे लंबा कार्यकाल का रिकार्ड स्थापित किया। इसके अलावा कानकोर, सीनियर डीओएम जोधपुर सहित कई अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं।

Hindi News / Jaipur / Indian Railway : तरूण जैन बने अहमदाबाद के डीआरएम

ट्रेंडिंग वीडियो