जयपुर. विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत नर्सेज अब और ज्यादा आक्रोशित हो गए हैं। आगामी रणनीति के तहत राज्य भर के हजारों नर्सेज ने अस्पताल प्रशासन को सामूहिक अवकाश का पत्र गुरुवार को सौंप दिया। यह अवकाश शुक्रवार को रहेगा। अवकाश के पत्र मिलते ही अब वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नर्सिंग कॉलेजों से छात्र-छात्राओं को बुलाया जा रहा है। लेकिन इससे भी सिर्फ इमरजेंसी ऑपरेशन ही हो पाएंगे।
एसएमएस सहित जयपुर के अन्य अस्पतालों जेकेलोन, महिला, जनाना, गणगौरी व अन्य बड़े अस्पतालों में तो शुक्रवार को प्लांड ऑपरेशन के लिए मरीजों को इनकार कर दिया गया है। जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर सहित अन्य शहरों के अस्पतालों में भी ऑपरेशन टाले जाने की सूचना है। नर्सेज नेताओं के अनुसार पूरे प्रदेश में करीब 90 प्रतिशत नर्सेज सामूहिक अवकाश के पत्र सौंप चुके हैं। जिनमें पीएचसी से लेकर कॉलेज अस्पताल स्तर तक के डॉक्टर शामिल हैं।
वैकल्पिक इंतजाम की कोशिश कर रहे
नर्सेज ने आज सामूहिक अवकाश का पत्र दिया है। हम वैकल्पिक इंतजाम की कोशिश कर रहे हैं। इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए नर्सिंग कॉलेजों से छात्र-छात्राएं बुलाए जा रहे हैं। डॉ. अचल शर्मा, अधीक्षक, सवाईमानसिंह अस्पताल
जयपुर में होगी नर्सेज की महारैली
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से शुक्रवार को जयपुर में महारैली निकाली जाएगी। इसके बाद रामलीला मैदान में सभा होगी। संघर्ष समिति के प्यारेलाल चौधरी, राजेंद्र सिंह राणा और नरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले चुनावी घोषणा पत्र में कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने, टाइम स्केल पदोन्नति देने, संविदा पर थे। लेकिन ये सभी वादे पूरे नहीं कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने जैसे वादे किए किए गए।
बीकानेर: चिकित्सकों के अवकाश पर रोक
पीबीएम अस्पताल में चिकित्सकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की वार्ड में ड्यूटी लगाई गई है। चार नर्सिंग कॉलेजों के अंतिम वर्ष के 320 विद्यार्थियों को भी बुलाया गया है। गुरुवार को ऑपरेशन की सूची सामान्य दिनों की तरह ही बनाई गई है।
सामूहिक अवकाश रहा तो नहीं होंगे ऑपरेशन पर
सवाईमानसिंह अस्पताल में शुक्रवार को ऑपरेशन के लिए एक महिला मरीज को भर्ती किया गया है। लेकिन गुरुवार को परिजन को डॉक्टरों ने बताया कि सामूहिक अवकाश रहा तो ऑपरेशन नहीं हो पाएगा। अस्पताल के न्यूरोसर्जरी, यूरोलोजी, कार्डियक थोरेसिक सर्जरी सहित अन्य विभागों में भी ऑपरेशन से मना किया जा रहा है।
अजमेर : डॉक्टरों के अवकाश निरस्त
जेएलएन मेडिकल कॉलेज से प्रबंधन ने सीएमएचओ से 300 नर्सिंग कर्मियों की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा है। जनाना व सैटेलाइट अस्पताल में भी 200 नर्सिंग कर्मियों की मांग की गई है। चिकित्सकों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। इमरजेंसी ऑपरेशन सेवाएं प्रभावित नहीं होने का दावा किया है।
जोधपुर : कार्रवाई की चेतावनी
जोधपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक ने दावा किया है कि कोई भी ऑपरेशन टाला नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना सक्षम स्वीकृति के अवकाश पर जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। गांधी और मथुरादास माथुर अस्पताल में करीब 40-45 लोगों की छुट्टी की ‘अर्जी लगाई है। इसके बाद भी नर्सेज हड़ताल पर रहते हैं तो वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है।
उदयपुर: आईसीयू में ड्यूटी का दावा
शुक्रवार को सभी नर्सेज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि ओटी व आईसीयू वाले ड्यूटी देंगे। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर संविदा के 300 नर्सिंग स्टाफ से काम चलाया जाएगा। इनकी छुट्टी रद्द कर दी गई है।
Hindi News / Jaipur / आईसीयू, ओटी और वार्ड में भर्ती मरीजों पर संकट, आज टल सकते हैं तय ऑपरेशन