scriptनर्सेज एसोसिएशन ने वैभव के साथ मनाया सीएम गहलोत का जन्मदिन | Nurses Association celebrated CM Gehlot's birthday | Patrika News
जयपुर

नर्सेज एसोसिएशन ने वैभव के साथ मनाया सीएम गहलोत का जन्मदिन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के उपलक्ष में आज राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

जयपुरMay 03, 2023 / 05:01 pm

Manish Chaturvedi

नर्सेज एसोसिएशन ने वैभव के साथ मनाया सीएम गहलोत का जन्मदिन

नर्सेज एसोसिएशन ने वैभव के साथ मनाया सीएम गहलोत का जन्मदिन

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के उपलक्ष में आज राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। नर्सेज एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के नर्सेज कर्मचारी, नर्सेज टीचर्स, नर्सिंग कॉलेजों और पैरामेडिकल कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने शिरकत की। वही कार्यक्रम में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने शिरकत की। इस दौरान मंत्री महेश जोशी ने रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा से जनता की सेवा करते हैं और आज उनके जन्मदिन पर सेवा और समर्पण भाव से पूरे प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते प्रदेश में कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में रिपीट करने जा रही है। वही कार्यक्रम में धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीब और पिछड़े वर्ग के सबसे पहले खड़े रहते हैं। यही वजह है कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना जन्मदिन आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ मना रहे हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना चिकित्सा का अधिकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर, राशन किट जैसी कई योजनाएं लेकर आए है। वहीं आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और जननायक है। इस बात पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आज जो भी अपने-अपने तरीक़े से मुख्यमंत्री का जन्मदिन मना रहे है, उन सभी को उनके विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की हो या दूसरी जनकल्याणकारी योजनाएं हर क्षेत्र में सरकार ने जनता के लिए बेहतरीन काम किया है। महंगाई ,राहत कैम्प में जिस तरह जनता का उत्साह है उससे लगता है कि यह योजना ही नहीं है जनता के लिए फील्ड में भी फलीभूत हो रही है।

https://youtu.be/e8qrJdDeJSc

Hindi News / Jaipur / नर्सेज एसोसिएशन ने वैभव के साथ मनाया सीएम गहलोत का जन्मदिन

ट्रेंडिंग वीडियो