एनटीए के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, जेईई मेन 2024 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी – जनवरी और अप्रैल, एनईईटी मई में, सीयूईटी यूजी मई में और यूजीसी नेट जून में आयोजित की जाएगी। एनटीए ने नोटिफिकेशन में आगे कहा है, जेईई मेन के परिणाम परीक्षा आयोजित होने के तीन सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के नतीजे जून के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।
Rajasthan Politics : जो पार्टी के लिए काम करेगा, उस पर दांव खेलने के लिए हम तैयार – रंधावा
NTA एग्जाम शेड्यूल 2024
-जेईई मेन 2024 सत्र 1 – 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच
-जेईई मेन 2024 सत्र 2 – 1 अप्र्रेल, 2024 से 15 अप्र्रेल, 2024 के बीच
-नीट यूजी 2024 (NEET UG 2004)- 5 मई, 2024
-सीयूईटी यूजी 2024 – 15 मई, 2024 से 31 मई, 2024 के बीच
-सीयूईटी पीजी 2024 – 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 के बीच
-यूजीसी-नेट सत्र I – 10 जून से 21 जून 2024 के बीच।
सभी ऑनलाइन परीक्षाओं (सीबीटी) के परिणाम परीक्षा समाप्त होने के तीन सप्ताह के भीतर जारी किए जाएंगे। विशेष रूप से, NEET (UG) 2024 के परिणाम जून 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं।