बारिश थमते ही बीसलपुर डेम में घटी पानी की आवक….
जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से बीसलपुर बांध के छह गेट खोलकर बांध में हो रही पानी की तेज आवक को नियंत्रित किया गया है। बांध इस बार सातवीं बार छलका है और त्रिवेणी में अब भी पानी का बहाव 3 मीटर पर बने रहने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार हो रही है। शुक्रवार को बांध के खुले दो गेट में से एक को अब बंद कर दिया गया है। वहीं अब गेट नंबर 9 को आधा मीटर उंचाई तक खोलकर 3 हजार क्यूसेक पानी की निकासी बांध से हो रही है।
पानी की बंपर आवक से छलक रहा बीसलपुर डेम
गौरतलब है कि बीसलपुर बांध निर्माण के बाद पहली बार सितंबर माह में छलका है। अब से पहले बांध अगस्त माह में ही छलका लेकिन इस बार बंपर बारिश होने के बावजूद बांध में अगस्त माह में पानी की आशातीत आवक नहीं हो सकी। अगस्त माह के अंत में बांध के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई और आखिरकार बांध सितंबर के पहले सप्ताह में छलक गया। बांध छलकने से आमजन और किसानों के चेहरे भी खिल उठे। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अभी बांध का जलस्तर उच्च जलभराव क्षमता पर ठहरा हुआ है। अभी बांध में जितने पानी की आवक हो रही है उतना ही पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। बारिश का दौर कमजोर पड़ने से त्रिवेणी में भी पानी का बहाव अब लगातार कम हो रहा है। ऐसे में अगले एक दो दिन में बांध में पानी की आवक और कम होने पर खुले अंतिम एक और गेट को बंद करने की तैयारी है।