scriptपिंकसिटी की लाइफलाइन से अब डिस्चार्ज घटाया… जानिए अब आगे क्या होगा…पिछले एक पखवाड़े से छलक रहा बीसलपुर डेम | Now the discharge from the lifeline of Pink City has been reduced… Know what will happen next… Bisalpur Dam has been overflowing for the last fortnight | Patrika News
जयपुर

पिंकसिटी की लाइफलाइन से अब डिस्चार्ज घटाया… जानिए अब आगे क्या होगा…पिछले एक पखवाड़े से छलक रहा बीसलपुर डेम

पिछले एक पखवाड़े से छलक रहा बीसलपुर डेम
छह में 5 गेट अब तक हुए बंद… एक गेट आधा मीटर खुला
अगले एक-दो दिन में डेम से पानी का डिस्चार्ज होगा बंद

जयपुरSep 21, 2024 / 08:12 am

anand yadav

जयपुर। पिंकसिटी की लाइफलाइन बीसलपुर डेम पिछले एक पखवाड़े से लगातार छलक रहा है। हालांकि अब डेम में पानी की आवक धीमी पड़ गई है लेकिन अब भी डेम से बनास नदी में पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है। कल डेम के खुले दो में से एक गेट को अब बंद कर दिया और सिर्फ एक गेट से ही अब पानी की निकासी हो रही है जो भी अगले एक दो दिन में बंद होने वाली है।
यह भी पढ़ें
बारिश थमते ही बीसलपुर डेम में घटी पानी की आवक….

https://www.patrika.com/jaipur-news/as-soon-as-the-rain-stopped-the-inflow-of-water-in-bisalpur-dam-decreased-18990928

जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से बीसलपुर बांध के छह गेट खोलकर बांध में हो रही पानी की तेज आवक को नियंत्रित किया गया है। बांध इस बार सातवीं बार छलका है और त्रिवेणी में अब भी पानी का बहाव 3 मीटर पर बने रहने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार हो रही है। शुक्रवार को बांध के खुले दो गेट में से एक को अब बंद कर दिया गया है। वहीं अब गेट नंबर 9 को आधा मीटर उंचाई तक खोलकर 3 हजार क्यूसेक पानी की निकासी बांध से हो रही है।
यह भी पढ़ें
पानी की बंपर आवक से छलक रहा बीसलपुर डेम

https://www.patrika.com/jaipur-news/bisalpur-dam-is-overflowing-due-to-bumper-inflow-of-water-18973121

गौरतलब है कि बीसलपुर बांध निर्माण के बाद पहली बार सितंबर माह में छलका है। अब से पहले बांध अगस्त माह में ही छलका लेकिन इस बार बंपर बारिश होने के बावजूद बांध में अगस्त माह में पानी की आशातीत आवक नहीं हो सकी। अगस्त माह के अंत में बांध के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई और आखिरकार बांध सितंबर के पहले सप्ताह में छलक गया। बांध छलकने से आमजन और किसानों के चेहरे भी खिल उठे। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अभी बांध का जलस्तर उच्च जलभराव क्षमता पर ठहरा हुआ है। अभी बांध में जितने पानी की आवक हो रही है उतना ही पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। बारिश का दौर कमजोर पड़ने से त्रिवेणी में भी पानी का बहाव अब लगातार कम हो रहा है। ऐसे में अगले एक दो दिन में बांध में पानी की आवक और कम होने पर खुले अंतिम एक और गेट को बंद करने की तैयारी है।

Hindi News/ Jaipur / पिंकसिटी की लाइफलाइन से अब डिस्चार्ज घटाया… जानिए अब आगे क्या होगा…पिछले एक पखवाड़े से छलक रहा बीसलपुर डेम

ट्रेंडिंग वीडियो