सिकराय के जिस गांव में रूके थे राहुल, अब प्रियंका करेगी सभा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले साल अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा के सिकराय में जिस गांव में रूके थे, वहां पर अब उनकी बहन प्रियंका गांधी 20 अक्टूबर को आएगी और जनसभा को सम्बोधित करेगी।
जयपुर•Oct 18, 2023 / 07:57 pm•
rahul
Priyanka Gandhi Visit Chhattisgarh : प्रियंका गांधी कल आएंगी कांकेर, करेंगी करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण, देखें शेड्यूल
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले साल अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा के सिकराय में जिस गांव में रूके थे, वहां पर अब उनकी बहन प्रियंका गांधी 20 अक्टूबर को आएगी और जनसभा को सम्बोधित करेगी। ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी इससे जुडे़ 13 जिलों में जनजागरण कर रही है और इसी के तहत पि्रयंका कांदोली गांव में आ रही है। जनसभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी अमृता धवन, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ भी भाग लेंगे। जनसभा की तैयारी के लिए जयपुर शहर, जयपुर देहात, दौसा, अलवर जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक कर पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई है। सभी नेता मंडल स्तर पर सभाएं कर रहे हैं। इस सभा में आसपास के जिलों से ज्यादा लोग आएंगे। इससे पहले 16 अक्टूबर को बारां में जनसभा की गई थी जिसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सम्बोधित किया था।
Hindi News / Jaipur / सिकराय के जिस गांव में रूके थे राहुल, अब प्रियंका करेगी सभा