scriptGood News : अब ऊपरमाल में भी रूकेगी हल्दीघाटी एक्सप्रेस | Now Haldighati Express will stop at Uparmal as well Rawilway Given Gift | Patrika News
जयपुर

Good News : अब ऊपरमाल में भी रूकेगी हल्दीघाटी एक्सप्रेस

Indian Railway : पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के ऊपरमाल स्टेशन पर आज से हल्दीघाटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होने पर भीलवाड़ा के सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जयपुरMay 23, 2023 / 07:26 pm

Anand Mani Tripathi

train.jpg

आज से हल्दीघाटी एक्सप्रेस का ठहराव

 

Indian Railway : पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के ऊपरमाल स्टेशन पर आज से हल्दीघाटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होने पर भीलवाड़ा के सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे ने रतलाम-आगरा फोर्ट यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम के बीच चलने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस का कोटा मंडल के ऊपरमाल स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छह माह के लिए एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। यह ठहराव दोनों दिशाओं में आज से प्रारम्भ हो गया।

गाड़ी संख्या 19818 यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम के बीच चलने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस 23 मई को ठहराव के प्रथम दिन ऊपरमाल स्टेशन पर सुबह 7.29 बजे गाड़ी के आगमन होने पर गाड़ी संचालन करने वाले लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का भीलवाड़ा सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया ने जनप्रतिनिधियों और यात्रियों के साथ साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया एवं गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मांडलगढ़ के विधायक गोपाल लाल शर्मा एवं भारी संख्या में यात्री मौजूद रहे।

https://youtu.be/fkUeB9NuK-0

Hindi News / Jaipur / Good News : अब ऊपरमाल में भी रूकेगी हल्दीघाटी एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो