scriptअब गांवों में चलेगा टीबी रोगियों को ढूंढने के लिए अभियान | Now campaign to find TB patients will run in villages | Patrika News
जयपुर

अब गांवों में चलेगा टीबी रोगियों को ढूंढने के लिए अभियान

गांवों को टीबी मुक्त करने के लिए स्वतंत्रता दिवस से चलेगा अभियान

जयपुरAug 13, 2022 / 11:39 am

HIMANSHU SHARMA

Now campaign to find TB patients will run in villages

Now campaign to find TB patients will run in villages

जयपुर
प्रदेश के गांवों को टीबी मुक्त करने के लिए अभियान 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से चलाया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 अप्रेल 2023 तक टीबी मुक्त राजस्थान अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा। राजस्थान राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2025 तक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है।
शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग डॉ. पृथ्वी ने बताया कि क्षय रोग उन्मूलन के लिए टीबी रोगियों को पंचायत स्तर पर चिन्ह्ति किया जाएगा।

राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनोद कुमार गर्ग ने बताया कि अभियान के तहत क्षय मुक्त पंचायतके लक्ष्य के लिए प्रत्येक टीबी यूनिट पर 5 ग्राम पंचायत,वार्ड चिन्ह्ति किए जाएंगे। स्थानीय स्तर पर 10 से 12 सदस्यों की टीम का गठन किया जाएगा। जिसमें सरपंच, उप सरपंच, पंचायत सचिव, चिकित्सा अधिकारी, टीबी चैम्पियन, सीएचओ, एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सरकारी शिक्षक, धार्मिक ग्रुप,स्वयं सेवी संस्था व अन्य सदस्य रहेंगे। जो अभियान का हिस्सा बनेंगे।


वहीं क्षय मुक्त पंचायत अभियान की सफल बनाने के लिए पंचायती राज विभाग व उनके चयनित सदस्य, जनप्रतिनिधियां की भूमिका भी तय की गई हैं। जो टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरुक कर इसके निदान और उपचार के लिए टीबी रोगियों का पता लगाकर उन्हें उपचार दिलवाएंगे और उनके परिवारों की सहायता करेंगे।


डॉ.गर्ग ने बताया कि सही समय पर दी गई सही दवा की सही खुराक के साथ ही टीबी का इलाज पूर्णतया संभव है। एक टीबी रोगी कई लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसलिए इस अभियान से गांव गांव में रोगियों का पता लगाकर उन्हें रोगमुक्त करना लक्ष्श् रखा गया है।

https://youtu.be/jwAJ2ZWYjJU

Hindi News / Jaipur / अब गांवों में चलेगा टीबी रोगियों को ढूंढने के लिए अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो