scriptराजस्थान में रविवार को नहीं रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, संशोधित आदेश जारी | no weekend curfew in Rajasthan on Sunday | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में रविवार को नहीं रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, संशोधित आदेश जारी

राजस्थान में शहीद दिवस को ध्यान में रखते हुए रविवार का वीकेंड कर्फ्यू समाप्त कर दिया है।

जयपुरJan 29, 2022 / 09:37 pm

Kamlesh Sharma

weekend_curfew.jpg

फाइल फोटो

जयपुर। राजस्थान में शहीद दिवस को ध्यान में रखते हुए रविवार का वीकेंड कर्फ्यू समाप्त कर दिया है। गृह विभाग ने इस बारे में शनिवार को आदेश जारी कर दिया। शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित होने विभिन्न कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार नगरीय क्षेत्रों में शनिवार रात्रि 11 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू समाप्त कर दिया है, लेकिन प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को जारी गाइड लाइन में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के निर्देश तो जारी कर दिए थे , लेकिन यह आदेश 31 जनवरी यानि सोमवार से लागू हो रहा था। इससे पहले 30 जनवरी को शहीद दिवस के चलते राज्य भर में कई जगह पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन सभी को देखते हुए विभाग ने 31 जनवरी के आदेश को 30 जनवरी के आदेश के बदल दिया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में रविवार को नहीं रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, संशोधित आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो