scriptस्टार्टअप पर कोई टैक्स नहीं, सिर्फ विदेशी निवेश पर नजर, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा तो नहीं लगा | No tax on startups only foreign investment is being looked at corruption and money laundering are not getting money | Patrika News
जयपुर

स्टार्टअप पर कोई टैक्स नहीं, सिर्फ विदेशी निवेश पर नजर, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा तो नहीं लगा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को जयपुर में आयोजित पोस्ट बजट सेशन कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने किसी भी स्टार्टअप के विदेशी निवेश पर टैक्स नहीं लगाया है

जयपुरFeb 20, 2023 / 02:42 pm

Narendra Singh Solanki

स्टार्टअप पर कोई टैक्स नहीं...सिर्फ विदेशी निवेश पर नजर... भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा तो नहीं लग रहा

स्टार्टअप पर कोई टैक्स नहीं…सिर्फ विदेशी निवेश पर नजर… भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा तो नहीं लग रहा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को जयपुर में आयोजित पोस्ट बजट सेशन कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने किसी भी स्टार्टअप के विदेशी निवेश पर टैक्स नहीं लगाया है, लेकिन अगर स्टार्टअप की वैल्यू से ज्यादा अगर उसमें निवेश हो रहा है, तो सरकार उस पर टैक्स लगाएगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसी भी स्टार्टअप में अगर उसकी वैल्यू से ज्यादा का निवेश होता हैं, तो वह जांच करने वाली बात है। क्योंकि, हमने कई बार देखा है कि स्टार्टअप में विदेशी निवेश उसकी वैल्यू से दस गुना से भी ज्यादा होता है, जोकि की भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग की तरफ इशारा करता है। सरकार केवल उन्हीं स्टार्टअप पर टैक्स लगाने का फैसला किया है, जिनमें क्षमता से ज्यादा निवेश मिला है, ताकि स्टार्टअप में किसी तरह की मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार का पैसा नहीं लगे।
यह भी पढ़ें

केंद्रीय वित्त मंत्री ने गहलोत पर कसा तंज…राजस्थान में बहुत गड़बड़… भगवान से की प्रार्थना

केंद्रीय वित्त मंत्री ने गहलोत पर कसा तंज

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि यहां तो बहुत गड़बड़ है, पिछले साल का बजट इस साल पढ़ रहे हैं। मैं उनके लिए प्रार्थना करती हूं। मुख्यमंत्री पिछला बजट पढ़कर उसे डिब्बे में डाल दिया और जब दोबारा बजट पढ़ने की बारी आई तो, वहीं डिब्बा खोलकर बजट पढ़ दिया। यह एक बहुत बड़ी गड़बड़ है और मैं उनके लिए प्रार्थना करूंगी। सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार पर पूछे गए सवालों का सामना नहीं कर पाती है। पेट्रोल और डीजल को केन्द्र सरकार जीएसटी के दायरे में लाने को तैयार है, लेकिन देश की राज्य सरकारें इसे लागू करने में पीछे हट रही है।
यह भी पढ़ें

निर्मला सीतारमण ने कहा… आरबीआई ने महंगाई रोकने के सभी जरूरी कदम उठाएं

महंगाई रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि महंगाई को ‘तय सीमा’ में रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक आवश्यक कदम उठा रहा है। आरबीआई भारतीय अर्थव्यवस्था पर नजर रख रहा है और जरूरत पड़ने पर फैसला ले रहा है। सरकार दलहल के उत्पादन पर जोर दे रही है। किसानों को कई तरह की रियायतें और योजनाओं से जोड़ा जा रहा है, जिसे अगले साल साल उत्पादन बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है।
https://youtu.be/LfkSQrxxMZI

Hindi News / Jaipur / स्टार्टअप पर कोई टैक्स नहीं, सिर्फ विदेशी निवेश पर नजर, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा तो नहीं लगा

ट्रेंडिंग वीडियो