scriptसाल के अंत में भी जयपुर एयरपोर्ट से इंटरस्टेट कनेक्टिविटी नहीं | No interstate connectivity from Jaipur Airport | Patrika News
जयपुर

साल के अंत में भी जयपुर एयरपोर्ट से इंटरस्टेट कनेक्टिविटी नहीं

—प्रदेश के छह एयरपोर्ट से जयपुर का जुड़ाव किसी भी शहर से नहीं

जयपुरDec 19, 2022 / 12:12 pm

MOHIT SHARMA

जयपुर एयरपोर्ट।

जयपुर एयरपोर्ट।

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगातार हवाई सेवाओं का दायरा बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के प्रमुख शहरों के लिए इंटरस्टेट कनेक्टिविटी का सफर जमीन पर है। प्रदेश में इंटर स्टेट एयर कनेक्टिविटी पर्यटन सीजन में ठप है। उदयपुर के अलावा जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो शहरों के बीच आपस में हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है।
जयपुर से जोधपुर के लिए तो लंबे समय से उड़ान उपलब्ध नहीं हैं। पहले जिन शहरों के लिए उड़ान चल रही थीं, वे भी अब बंद हो चुकी हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक राजस्थान में दूसरे शहरों के लिए उड़ानों का संचालन कम दूरी होने की वजह से एयरलाइन कंपनियां नहीं करना चाहती। हालांकि नए साल में जैसलमेर के लिए उड़ान शुरू होने के आसार हैं।
सभी एयरपोर्ट सुचारू
जयपुर एयरपोर्ट से इंटरस्टेट एयर कनेक्टिविटी के नाम पर केवल उदयपुर के लिए उड़ान उपलब्ध है। यह उड़ान भी एक दिन छोडक़र संचालित हो रही है। कोरोना काल से पहले जयपुर से जैसलमेर और बीकानेर शहरों के लिए भी उड़ान चल रही थीं लेकिन यह सेवा अब तक बहाल नहीं हो सकी हैं।
जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों के बीच आपसी कनेक्टिविटी बिल्कुल नहीं है। प्रदेश में छह एयरपोर्ट पूरी तरह सुचारु हैं। जयपुर के अलावा जोधपुर और उदयपुर एयरपोर्ट देश के प्रमुख एयरपोर्ट में शामिल हैं। जबकि किशनगढ़, बीकानेर और जैसलमेर से भी एयरपोर्ट हैं।
प्रदेश में बदहाल इंटर स्टेट सेवा
जयपुर से बीकानेर के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट 9आई-830 संचालित हो रही थीं। लेकिन ये तीन साल से बंद हैं। जयपुर से जैसलमेर के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी-2981 कोरोना के चलते बंद हो गई है। ऐसे में फिलहाल प्रदेश में एक से दूसरे शहर के लिए कोई हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है।

https://youtu.be/xIG5fkhiwxI

Hindi News / Jaipur / साल के अंत में भी जयपुर एयरपोर्ट से इंटरस्टेट कनेक्टिविटी नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो