scriptNew Rule: डॉक्टर बनने के लिए नौ साल में पूरी करनी होगी MBBS | NMC New Rules For Medical Students, MBBS Course Will Have To Be Completed In Nine Years | Patrika News
जयपुर

New Rule: डॉक्टर बनने के लिए नौ साल में पूरी करनी होगी MBBS

Medical Students: बार-बार फेल होने वाले एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए अब डॉक्टर बनने की राह में बाधा खड़ी हो सकती है।

जयपुरJun 13, 2023 / 11:48 am

Nupur Sharma

NMC New Rules For Medical Students, MBBS Course Will Have To Be Completed In Nine Years

जयपुर। Medical Students: बार-बार फेल होने वाले एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए अब डॉक्टर बनने की राह में बाधा खड़ी हो सकती है। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के लिए अधिकतम समय सीमा 9 वर्ष कर दी है। यानी इस अवधि तक भी साढ़े चार वर्ष में पूरा होने वाला कोर्स पूरा नहीं हुआ तो डॉक्टर बनने का सपना छोड़ना होगा। अभी न्यूनतम साढ़े चार वर्ष के अलावा एक वर्ष इंटर्नशिप के लिए मिलता है।


यह भी पढ़ें

सरकारी स्कूल देख आप भी कह उठेंगे, वाह

एनएमसी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। पाठ्यक्रम में प्रवेश की तिथि से नौ वर्ष माने जाएंगे। नए नियम सत्र 2023 से ही लागू होंगे। गौरतलब है कि एनएमसी ने पिछले माह वर्ष 2020 सत्र में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष में चार बार फेल होने के बाद भी पांचवें प्रयास की अनुमति दी थी। हालांकि यह नियम सिर्फ एक सत्र के लिए ही लागू माना गया है। अधिसूचना के अनुसार भविष्य में नीट यूजी का संचालन एनएमसी या एनएमसी की ओर से नामित किसी एजेंसी या प्राधिकरण से करवाया जाएगा।


यह भी पढ़ें

3000 विद्यार्थियों पर 4 कॉलेज, नहीं मिल रहा प्रवेश

प्रवेश के लिएकॉमन काउंसलिंग
चिकित्सा के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनएमसी की ओर से प्रदान की गई सीट मैट्रिक्स पर आधार पर देशभर में कॉमन काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के लिए आवश्यकतानुसार कई चरण आयोजित किए जा सकते हैं। अंडर-ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (यूजीएमईबी) कॉमन काउंसलिंग के लिए दिशा निर्देश जारी करेगा। सरकार काउंसलिंग के लिए एक नामित प्राधिकरण नियुक्त करेगी।

https://youtu.be/Dz7R5j_bYZE

Hindi News / Jaipur / New Rule: डॉक्टर बनने के लिए नौ साल में पूरी करनी होगी MBBS

ट्रेंडिंग वीडियो