इस अवसर पर यहां तीन दिन का कार्यक्रम भी रखा जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई जाने माने कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। गौरतलब है कि ईशा अंबानी ने गत अक्टूबर 2022 में अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहु कला सांस्कृतिक केंद्र नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर खोलने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि यह सेंटर उनकी मां नीता को समर्पित है।
नीता अंबानी का यह कल्चरल सेंटर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में बनाया गया है। चार मंजिला सेंटर 16 हजार वर्ग फुट में फैला है। यहां पर दो हजार सीटों वाला ग्रैंड थिएयर, 8,400 स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ एक शानदार कमल थीम वाला झूमर भी शामिल होगा। यहां पर बच्चों के लिए कई सारी एक्टिविटीज, वर्कशॉप्स, थिएटर्स और एग्जिबशन भी होंगे।
मां को किया ईशा अंबानी ने डेडीकेट
ईशा अंबानी ने मां के लिए बनाए गए इस आर्ट्स कल्चरल सेंटर के बारे में बात करते हुए बताया कि – यह सिर्फ एक सांस्कृतिक केंद्र नहीं बल्कि कला, संस्कृति और भारत के लिए मेरी मां के जुनून का परिणाम है। उन्होंने हमेशा से ही एक ऐसा मंच बनाने का सपना देखा है यहां पर दर्शक, कलाकार और रचनात्मक लोग इकट्ठा हो सकें। आपको बता दें कि नीता अंबानी को कला और संस्कृति से बहुत ही गहरा लगाव है। ऐसे में उनके लिए तैयार किया जा रहा यह सांस्कृतिक कला केंद्र नीता के लिए और भी खास होगा।