scriptNew Year 2025 Celebration: छुट्टियों की हुई शुरुआत, राजस्थान में जश्न का है पूरा इंतजाम; इन 5 जगह सजेगी महफिल | New Year 2025 Celebration Holidays in Rajasthan top top 5 special places | Patrika News
जयपुर

New Year 2025 Celebration: छुट्टियों की हुई शुरुआत, राजस्थान में जश्न का है पूरा इंतजाम; इन 5 जगह सजेगी महफिल

New Year 2025: पर्यटन के लिहाज से पीक सीजन की शुरुआत हो गई है। क्रिसमस से नए साल तक लोग सैर-सपाटे पर निकलेंगे।

जयपुरDec 25, 2024 / 03:59 pm

Alfiya Khan

जयपुर। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों का लुत्फ उठाने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 25 से 31 दिसबर तक शैक्षिक संस्थानों में क्रिसमस का अवकाश रहेगा। आप भी छुट्टियों में राजस्थान घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कुछ बेहतरीन स्थानों के बारे में।

संबंधित खबरें

राजस्थान किलों, महलों और ऐतिहासिक इमारतों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। जैसलमेर, उदयपुर, जयपुर, माउंट आबू और जोधपुर में जैसे स्थानों पर आप क्रिसमस और न्यू ईयर यादगार बना सकते हैं। इसके चलते लोगों ने पसंदीदा पर्यटक स्थलों पर सैर-सपाटे के लिए बुकिंग कराई है। वहीं पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए निजी होटल, रेस्ट्रां और क्लब में आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

जयपुर

जयपुर को गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है। राजस्थान में भारतीय संस्कृति के साथ ऐतिहासिक खूबसूरत जगहें देखने को मिलेगी। ऐसे में आप गुलाबी नगरी की खूबसूरत जगहों का दीदार कर सकते हैं। जयपुर में देखने के लिए आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, गलताजी मंदिर, कनक वृंदावन, पन्ना मीना का कुंड, बिरला मंदिर, नाहरगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय और जल महल घूमने के लिए बेहतरीन जगहें हैं।
jaipur

उदयपुर

झीलों की नगरी के नाम से मशहूर लेकसिटी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सबसे बेहतरीन डेस्टिनेंशस में से एक है। यहां की झीलें, भव्य इमारतें, चारों और हरियाली न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एक शानदार जगह है। लेकसिटी अब सेलिब्रिटी की पहली पसंद बनता जा रहा है। यहां के होटल कई बॉलीवुड सितारों की शादी का गवाह बने हैं। उदयपुर में घूमने के लिए बेस्ट जगह फतहसागर झील, पिछोला झील, सिटी पैलेस उदयपुर, जग निवास मंदिर, सज्जनगढ़ पैलेस, सहेलियों की बाड़ी और जगदीश मंदिर आदि हैं।
jodhpur

जोधपुर

जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है। इसकी खासियत है कि यहां आपको भीतरी शहर में अधिकतर नीले रंग के मकान दिखेंगे। बॉलीवुड की ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और कई फिल्में यहां शूट हो चुकी हैं। यह शहर बेस्ट जगहों में से एक है। आपको कई सारे पर्यटन स्थल, व्यंजन और अनूठी संस्कृति देखने को मिलेगी। यहां आप मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस, क्लॉक टावर और जसवंत थड़ा आदि जगहों पर घूम सकते हैं।
udaipur

जैसलमेर

जैसलमेर को ‘स्वर्ण नगरी’ के नाम से भी जाना जाता है। यहां की ऐतिहासिक संस्कृति पर्यटकों को आकर्षित करती है। क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए ये शहर बेहतरीन शहरों में से एक है। यहां आप ऊंट की सवारी या जीप सफारी का आनंद ले सकते हैं। जैसलमेर में आप सोनार किला, पटवों की हवेली, सैम सैंड ड्यून्स, गड़ीसर झील और कुलधरा गांव आदि जगहें घूम सकते हैं।
jaislmer

माउंट आबू

राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू पर्यटकों के लिए एक फेवरेट जगह है। यह शहर किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां का गुरु शिखर, नक्की लेक, हनीमून पॉइंट आपके दिल को छू जाएगा। यहां आकर आप खूबसूरत यादों के बीच नए साल का जश्न मना सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / New Year 2025 Celebration: छुट्टियों की हुई शुरुआत, राजस्थान में जश्न का है पूरा इंतजाम; इन 5 जगह सजेगी महफिल

ट्रेंडिंग वीडियो